नौवीं से बारहवीं के सभी छात्रों का खुलवाएं बैंक खाता : नमन प्रियेश लकड़ा

0
IMG-20240208-WA0024

नौवीं से बारहवीं के सभी छात्रों का खुलवाएं बैंक खाता : नमन प्रियेश लकड़ा

जिला स्तरीय सलाहकार समिति की त्रैमासिक बैठक में उपायुक्त ने दिए कई निर्देश, 

नाबाद की पुस्तिका का विमोचन भी किया 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : 

जिला स्तरीय सलाहकार समिति की तृतीय त्रैमासिक बैठक गुरुवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। साथ ही नाबाद की पुस्तिका का विमोचन भी किया गया।

उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने समीक्षा के दौरान दिए निर्देश

प्रत्येक बैंक से 2-2 आवेदन प्राप्त किया जाए।

PMFME एवं PM स्वानिधि के मामलों में मार्च 2024 तक सभी कार्यों को पूरा करें

पीेएम किसान के लाभुकों को केसीसी ऋण दिलाएं

सभी बैंक 9/10/11 एवं 12 के जो छात्र छात्राएं हैं उन सभी का बैंक खाता खोला जाए।

निम्नलिखित जानकारियां दी गईं

वार्षिक ऋण योजना 2023-24 की तृतीय तिमाही की बैंकवार समीक्षा के दौरान एलडीएम ने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 की तृतीय तिमाही के अंत तक कुल ACP की उपलब्धि 76.47% है जो अनुमानित लक्ष्य के 75% की अपेक्षा कुछ अधिक है।

एलडीएम ने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 की तृतीय तिमाही के अंत तक जिले की जमा-साख अनुपात पिछली तिमाही से बढ़कर 42.64% दर्ज की गयी है जिसे आगामी तिमाही में ओर बढ़ाने के लिए प्रयासरत है।

किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत प्रगति की समीक्षा के दौरान एलडीएम ने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 के तृतीय तिमाही दिसम्बर 2023 तक बैंकों द्वारा 16273 किसानें को लगभग 116.15 करोड़ के केसीसी ऋण उपलब्ध कराए गए है एवं अभी तक कुल 84173 किसानों को लगभग 445.38 करोड़ के केसीसी ऋण उपलब्ध कराए जा चुके है।

प्रधान मंत्री मुद्रा योजना की उपलब्धि की समीक्षा के दौरान एलडीएम ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के तृतीय तिमाही के अंत तक 127871 लाभुकों को कुल 695.06 करोड़ का मुद्रा ऋण उपलब्ध कराया गया है।

प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) के अंतर्गत प्रगति की समीक्षा के दौरान एलडीएम ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के तृतीय तिमाही के अंत तक प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत 292 लक्ष्य के विरुद्ध विभिन्न बैंको द्वारा 187 आवेदनें को स्वीकृत किया गया जा चुका है।

PMFME की उपलब्धि की समीक्षा के दौरान एलडीएम ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के तृतीय तिमाही के अंत तक 129 के लक्ष्य के विरुद्ध 57 लाभुकों को PMFME के अंतर्गत ऋण उपलब्ध करवाया गया है।

पीएम-स्वानिधि (आत्मनिर्भर भारत अभियान) की समीक्षा के दौरान एलडीएम ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के तृतीय तिमाही के अंत तक पीएम-स्वानिधि (आत्मनिर्भर भारत अभियान) के तहत First Tranche में 5850 के लक्ष्य के विरुद्ध 3858, Second Tranche में 1341 के लक्ष्य के विरुद्ध 928 | एवं Third Tranche में 78 के लक्ष्य के विरुद्ध 71 लाभुकों को ऋण उपलब्ध कराई गई है।

स्टैंड अप इंडिया की समीक्षा के दौरान एलडीएम ने कहा कि स्टैंड अप इंडिया के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 के तृतीय तिमाही के अंत तक 9 लाभुकों को 1.78 करोड़ का ऋण उपलब्ध करवाया जा चुका है।

स्वयं सहायता समूह (SHG) योजना के तहत प्रगति की समीक्षा के दौरान एलडीएम ने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 के तृतीय तिमाही के अंत तक कुल 4637 आवेदनों का क्रेडिट लिंकेज किया गया है एवं आज तक कुल 6485 आवेदन शाखाओं में भेजे गए है जिसके विरुद्ध 5391 SHG खातें का क्रेडिट लिंकेज किया गया है एवं विभिन्न शाखाओं मे 1094 आवेदन लंबित है।

एनपीए पर चर्चा के दौरान एलडीएम ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के तृतीय तिमाही के अंत तक जिले में कुल एनपीए 293.58 करोड़ है जो जिले के कुल अग्रिम (advances) 4281.78 करोड़ का लगभग 6.86% है।

वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम की उपलब्धि की समीक्षा के दौरान बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के तृतीय तिमाही के अंत तक 361 कैंपें द्वारा लगभग 18658 लोगों को वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा एवं विभिन्न योजनें की जानकारी दी गई है।

Digital District की समीक्षा के दौरान बताया गया कि इस तिमाही के अंत तक Digital District में गिरिडीह जिले की उपलब्धि 97% है एवं SLBC की sub- committee के निर्देशानुसार फरवरी महीने के अंत तक शत-प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित करने की बात कही गयी।

Village adoption by semi-urban and rural branches – Phase-II की समीक्षा के दौरान बताया गया कि SLBC के निर्देशानुसार जिले के प्रत्येक semi-urban एवं rural शाखाओं को अपने प्रखण्ड के एक गाँव को गोद लेना था। गिरिडीह जिले में कुल 133 शाखाओं द्वारा विभिन्न गाँवें को गोद लिया गया है जिसमें से मात्र 52 बैंक शाखाओं द्वारा village saturation certificate उपलब्ध करवाया गया है एवं अभी भी 81 बैंक शाखाओं से अप्राप्त है।

आर-सेटी के उपलब्धि की समीक्षा के दौरान बताया गया कि आर-सेटी द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में 33 प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से 825 उम्मीदवारों को प्रशिक्षण दिये जाने के लक्ष्य के विरुद्ध तृतीय तिमाही के अंत तक 24 प्रशिक्षण द्वारा 659 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इस तिमाही के अंत तक 36% क्रेडिट लिंकेज हुआ है।

*उपायुक्त गिरिडीह श्री नमन प्रियेश लकड़ा ने सभी कार्यों को ससमय पूरा करने का निर्देश दिए।*

मौके पर रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि, एलडीएम गिरिडीह, डीडीएम नाबाद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पालन पदाधिकारी, सभी बैंकों के प्रतिनिधि एवं अन्य कई संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *