शिक्षक निष्ठा से करें कार्य तभी बच्चों का होगा सर्वांगीण विकास : प्रो बालागुरु स्वामी
शिक्षक निष्ठा से करें कार्य तभी बच्चों का होगा सर्वांगीण विकास : प्रो बालागुरु स्वामी
ऐसे महान शिक्षाविद् के प्रेरणा से शिक्षकों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार : डॉ शालिनी खोवाला
राजपाल के एकेडमिक एडवाइजर एवं चेन्नई अन्ना विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति का स्कॉलर बीएड महाविद्यालय में स्वागत
डीजे न्यूज, गिरिडीह :
बनहत्ती स्थित स्कॉलर बीएड कॉलेज में शुक्रवार को झारखंड राजपाल के एकेडमिक एडवाइजर एवं चेन्नई अन्ना विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर ई. बालागुरु स्वामी का आगमन हुआ। वह गिरिडीह भ्रमण में आए हुए हैं। स्कॉलर बीएड महाविद्यालय में निदेशक विकास खेतान एवं प्रमोद कुमार ने संयुक्त रूप से पुष्पगुच्छ एवं शाल देकर प्रोफेसर ई. बालागुरु स्वामी को सम्मानित किया।
इस दौरान उन्होंने सभी सहायक व्याख्याता से भेंट की और अपने अनुभवों को शिक्षकों के साथ साझा किया। कहा कि शिक्षक का कार्य अति महत्वपूर्ण है। इसे निष्ठा पूर्वक करें, तभी बालकों का सर्वांगीण विकास हो पाएगा और बेहतर मानव का निर्माण हो पाएगा। एक उत्तम शिक्षक का निर्माण तभी संभव है, जब वह बालकों को पाठ्यक्रम एवं पाठ्यचर्या के अतिरिक्त भी ज्ञान दे पाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे बालकों का निर्माण करें जो साहस एवं प्रेरणा से परिपूर्ण हो ताकि किसी भी परिस्थिति का सामना कर सके। इस उद्बोधन के दौरान महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर शालिनी खोवाला ने महाविद्यालय के सभी सहायक व्याख्याता का परिचय कराया।
उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इसे महाविधालय परिवार के लिए गौरवान्वित पल बताते हुए कहा कि ऐसे महान शिक्षाविद् के प्रेरणा से सभी शिक्षकों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ है। उनके निर्देशों का पालन कर निश्चित रूप से अपने व्यक्तित्व को निखार पायेंगे। इस दौरान गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह के प्राचार्य डॉ अनुज कुमार सिंह, हरदीप कौर एवं सभी सहायक व्याख्याता उपस्थित थे।