21 नवंबर को चलेगी हावड़ा से जोधपुर के लिए वन-वे स्पेशल ट्रेन
21 नवंबर को चलेगी हावड़ा से जोधपुर के लिए वन-वे स्पेशल ट्रेन
डीजे न्यूज, धनबाद : यात्रियों की भीड को देखते हुए रेलवे ने
हावड़ा से जोधपुर के लिए 21 नवंबर को वन-वे स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन आसनसोल- धनबाद-गया-पं.दीनदयाल उपाध्याय- प्रयागराज- कानपूर-टूंडला-जयपुर के रास्ते चलेगी। यह जानकारी देते हुए वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमरेश कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 03007 हावड़ा- जोधपुर स्पेशल ट्रेन हावड़ा से 21 नवंबर को 23.40 बजे को खुलेगी। यह गाड़ी धनबाद में 22 नवंबर को 03.35 बजे पहुंचकर 03.40 बजे खुलेगी और दिनांक 23 नवंबर को 05.00 बजे जोधपुर पहुंचेगी।