हेमंत सरकार के फैसले से गिरिडीह के एक हजार अधिवक्ता बीमा, पेंशन और मानदेय से होंगे लाभान्वित

0
Screenshot_20240908_134308_Gallery

हेमंत सरकार के फैसले से गिरिडीह के एक हजार अधिवक्ता बीमा, पेंशन और मानदेय से होंगे लाभान्वित

जिला अधिवक्ता संघ गिरिडीह विधायक को करेगा सम्मानित

डीजे न्यूज, गिरिडीह : राज्य की हेमंत सोरेन सरकार ने राज्यभर के अधिवक्ताओं को सौगात दी है उससे गिरिडीह के एक हजार अधिवक्ता भी लाभान्वित होंगे। इसके तहत सभी अधिवक्ताओं को पांच लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा। राज्य सरकार प्रैक्टिस छोड़ चुके अधिवक्ताओं को अब अपने तरफ से सात हजार रुपए प्रति माह देगी। इन अधिवक्ताओं को अब 14 हजार रुपए पेंशन मिलेगा। इसमें से सात हजार रुपए स्टेट बार काउंसिल देगी। साथ ही नए अधिवक्ताओं को पांच हजार रुपए मानदेय मिलेगा। इसमें से ढाई हजार रुपए स्टेट बार काउंसिल और ढाई हजार रुपए राज्य सरकार वहन करेगी। पहले स्टेट बार काउंसिल नए अधिवक्ताओं को एक हजार रुपए मानदेय देती थी।जिला अधिवक्ता संघ ने राज्य सरकार के इस निर्णय पर हर्ष व्यक्त किया है।संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने अपना वादा निभाया है। सरकार से इस विधेयक को कैबिनेट में पास कराने में स्थानीय विधायक सुदिव्य कुमार सोनू का अहम योगदान रहा है। सरकार के साथ गत वर्ष इस संदर्भ में वह स्थानीय विधायक सोनू के साथ मुख्यमंत्री से मिलकर वार्ता करने गए थे। मुख्यमंत्री को अधिवक्ताओं की समस्याओं से अवगत कराया गया था। इधर संघ के उपाध्यक्ष सह प्रदेश कांग्रेस के सचिव अजय कुमार सिन्हा ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने अधिवक्ताओं के हित मे बड़ा कदम उठाया है। इसके लिए सरकार में शामिल झामुमो और कांग्रेस के सभी विधायक धन्यवाद के पात्र हैं। अजय सिन्हा ने इस विधेयक के पास होने पर शनिवार को कांग्रेस विधायक दल के नेता और मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव से मिलकर धन्यवाद दिया।जिला अधिवक्ता संघ सोमवार को स्थानीय विधायक सुदिव्य कुमार के सम्मान में समारोह का आयोजन किया है। यह समारोह दोपहर के तीन बजे संघ भवन के मीटिंग हॉल में होगा।

 

एडवोकेट जरनल ने सभी जीपी को भेजी सूचना

 

राज्य सरकार के कैबिनेट में पास होने के बाद इसकी सूचना एडवोकेट जरनल राजीव कुमार ने सभी जिले के सरकारी वकील को भेजी है। इस बारे में जानकारी देते हुए गिरिडीह के सरकारी अधिवक्ता जयंत कुमार ने बताया कि यह निर्णय तत्काल लागू मानी जायेगी। इसमें गिरिडीह के करीब एक हजार वकील को लाभ मिलेगा।राज सरकार के इस निर्णय पर गिरिडीह के अधिवक्ताओं ने खुशी जाहिर की है।अधिवक्ता जयप्रकाश राय ने कहा कि यह निर्णय मिल का पत्थर साबित होगा।अधिवक्ता कामेश्वर यादव, सीनियर अधिवक्ता दीपक कुमार सिन्हा, तुलसी महतो, परवेज आलम समेत कई अधिवक्ताओं ने सरकार को साधुवाद दिया है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *