वन स्टेशन वन प्रोडक्ट” स्टॉल का उद्घाटन
डीजे न्यूज धनबाद:शनिवार को धनबाद रेलवे स्टेशन में पूर्व मध्य रेलवे के मंडल वाणिज्य प्रबंधक (डीसीएम) श्रीमती सूची सिंह व जेएसएलपीएस की डीपीएम श्रीमती रीटा सिंह ने संयुक्त रूप से पूर्व मध्य रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक श्री आशीष बंसल की उपस्थिति में *वन स्टेशन वन प्रोडक्ट* स्टॉल का फीता काटकर उद्घाटन किया।
उद्घाटन करने के बाद डीसीएम ने बताया कि योजना के तहत स्थानीय कला और शिल्प से बने सामानों को प्रोमोट करने के लिए देश के सभी बड़े रेलवे स्टेशनों पर खास स्टॉल खोले जा रहे है। कई स्टेशनों पर इसे लेकर लोगों में बहुत उत्साह देखा जा रहा है। खासकर रेलवे स्टेशन पर मौजूद ऐसे स्टॉल पर प्रोडक्ट को लेकर लोगों के मन में भरोसा है। पटना जंक्शन के बाद धनबाद में इसका शुभारंभ पायलट प्रोजेक्ट के तहत किया गया है। 7 मई 2022 तक स्टॉल उपलब्ध रहेगा।
स्टॉल में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) की महिला समूह द्वारा निर्मित जूट बैग, मैट, वाटर बैग, मधु, साबुन, हैंड वॉश, बेसन, जीराफूल, सत्तू, अगरबत्ती, अरहर दाल, हल्दी पाउडर, मिर्ची व लहसुन के आचार, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, आटा इत्यादि की प्रदर्शनी सह बिक्री की जाएगी।
इस मौके पर पूर्व मध्य रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक श्री आशीष बंसल, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री ए.के. पांडेय, मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्रीमती सूची सिंह, ईसीआर के पीआरओ श्री पी.के. मिश्रा, जेएसएलपीएस की डीपीएम श्रीमती रीटा सिंह, सिद्धि गुप्ता व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे|