सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत

0
sadak hadse me

धनबाद : गोविंदपुर-गिरिडीह मुख्य पथ पर कदमाहरा तालाब के पास सड़क हादसे में टुंडी निवासी नित्यानंद दत्ता की मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि नित्यानंद दत्ता रोजाना की तरह रविवार संध्या लगभग 7ः00 बजे भुरसाबाक शिव मंदिर से अपने घर लौट रहे थे कि अचानक कदमाहरा तालाब के पास किसी वाहन के चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गये। हलांकि घटनास्थल पर एक बाइक सवार गिरा हुआ था जिसमें एक महिला सहित दो लोग सवार थे। मौजूद ग्रामीणों द्वारा आनन.फानन में गंभीर अवस्था में घायल नित्यानंद दत्ता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुबराजपुर टुंडी ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि बाइक की चपेट में आने से ही श्री दत्ता की मौत हो गई जबकि बाइक सवार का कहना है कि घायल अवस्था में गिरे व्यक्ति को देखकर उसने अपना संतुलन खो दिया और गिर गया। घटना किस वाहन से हुई यह जांच का विषय है। फिलहाल टुंडी पुलिस इसकी जांच कर रही है

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *