रेलवे ई-टिकट कालाबाजारी के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
डीजेन्यूज डेस्क : मधुपुर आरपीएफ ने बुधवार को रेलवे का ईटिकटिंग कालाबाजारी करने के आरोप में झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक रुपेश यादव को व्यक्तिगत user-id के माध्यम से रेलवे की टिकट की अवैध रूप से खरीदा और आपूर्ति के आरोप में आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है। मधुपुर आरपीएफए और बूढ़ेई थाना के संयुक्त अधिकारी और कर्मचारियों की मदद से दुकान के मालिक रूपेश यादव के दुकान में तलाशी ली गई उनके लैपटॉप पर सिस्टम की छानबीन के दौरान 6 छह रेलवे ई टिकट एक लाइफ टिकट मूल्य 1041 ₹80 और पहले का 05 रेलवे टिकट जिसका मूल्य 1599 है जिसकी कुल राशि 2640 रुपैया 80 पैसा बताया जाता है रुपेश यादव यूजर आईडी से 960 के प्राप्त किया गया पूछने पर उन्होंने रूपेश यादव गांव सुल्तानपुर पोस्ट सलैया थाना बुढै़ई जिला देवघर के रूप में अपनी पहचान दिया। छानबीन में दस्तावेज देने में विफल रहा।आरपीएफ इंस्पेक्टर इंचार्ज देवनाथ ने बताया कि गिरफ्तार युवक रुपेश यादव बुढै़ई थाना के सुल्तानपुर जिला देवघर का रहने वाला है । झारखंड स्टेट ग्रामीण बैंक ग्राहक सेवा केंद्र के नाम से संचालन कर्ता हैं। आरपीएफ ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि आरोपित अपने अलग-अलग आईडी से टिकट बनाकर बेचता था । सूचना पर आरपीएफ ने गिरफ्तार कर सामान के साथ मधुपुर आरपीएफ पोस्ट लाया गया है । आरोपित के विरुद्ध रेलवे एक्ट के तहत आरपीएफ थाना में मामला दर्ज किया गया है। छापेमारी टीम में रेलवे सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर देवनाथ,एस.आई डी कुमार, समेत आरपीएफ के अधिकारी उपस्थित थे!