बाघमारा में ई कार्ड डिलीवरी ऑफिस से दस लाख की चोरी
बाघमारा में ई कार्ड डिलीवरी ऑफिस से दस लाख की चोरी
चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : बाघमारा थाना क्षेत्र के डुमरा हीरक रोड स्थित इ कार्ड डिलीवरी कार्यालय का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये नकदी चुराकर चलते बने। घटना शनिवार रात की है। रविवार सुबह जब कर्मी कार्यालय आए तब उनलोगों को घटना की जानकारी हुई। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तहकीकात की। छानबीन के क्रम में पुलिस ने घटनास्थल से कुछ दूरी पर स्थित जंगल में खाली पड़े लॉकर को बरामद किया है। कार्यालय प्रभारी अर्जुन कुमार महतो के मुताबिक लॉकर में लगभग दस लाख रुपये थे।
==ऎसे दिया घटना को अंजाम: चोरों के दल ने ई कार्ड डिलीवरी कार्यालय का शटर तोड़कर अंदर घुसा। रुपयों से भरी लॉकर को उखाड़कर ले ग ए और उसमें से राशि निकालकर खाली लॉकर को जंगल में फेंक दिया।
== घटना सीसीटीवी कैमरे कैद: चोरों की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो ग ई है। तहकीकात के क्रम में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे को खंगाला, जिसमें चोरी की वारदात कैद है। पुलिस फूटेज के सहारे चोरी में शामिल अपराधियों तक पहुंचने की जुगत में जुट ग ई है।
==थाना में शिकायत: ई कार्ड डिलीवरी कार्यालय के प्रभारी अर्जुन कुमार महतो ने थाना में लिखित शिकायत देकर कार्यवाई की मांग की है। शिकायत में कहा है कि शनिवार को शाम साढ़े पांच बजे ऑफिस बंद किया था। लॉकर में शुक्रवार और शनिवार का कलेक्शन रकम 9,69,202 रुपये थे। रविवार सुबह लगभग 7:30 बजे ऑफिस आया तो शटर टूटा हुआ पाया। अंदर प्रवेश करने पर लॉकर गायब मिला।