गिरिडीह जिले में एक लाख 25 हजार किसानों ने फसल बीमा के लिए कराया निबंधन
डीजे न्यूज, गिरिडीह : जिला सहकारिता पदाधिकारी ने जिला सहकारिता कार्यालय में झारखंड राज्य फसल राहत बीमा पर बैठक आयोजित की। साथ ही इस अवसर पर झारखंड राज्य फसल राहत योजना में अंकेक्षण निर्वाचन एवं सदस्यता अभियान के संबंध में प्रशिक्षण भी दिया गया।
बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि गिरिडीह जिला झारखंड राज्य फसल बीमा योजना में पूरे झारखंड प्रदेश में दूसरे स्थान पर है। गिरिडीह जिला में 1,25,304 लाभुक किसानों का निबंधन कराया गया है। अब तक 79,857 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं जिनका सत्यापन कराया जाना है। आवेदनों के सत्यापन डुमरी अनुमंडल, कार्यालय में 26 अगस्त को निर्धारित है जिसमें सभी अंचल अधिकारी, अंचल निरीक्षक तथा हल्का कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।
आवेदनों के सत्यापन के संबंध में संबंधित पदाधिकारियों का प्रशिक्षण, राज्य स्तरीय टेक्निकल टीम के द्वारा डुमरी अनुमंडल कार्यालय में 26 अगस्त को दिया जाएगा।
जिला सहकारिता कार्यालय स्थित बैठक एवं प्रशिक्षण जिला अंकेक्षण पदाधिकारी, सहायक निबंधक पदाधिकारी सभी लैंप्स के अध्यक्ष एवं सचिव उपस्थित थे।