अवैध कोयला कारोबार में वर्चस्व को जोगता में फायरिंग, एक की मौत

0
Screenshot_20230910_094951_WhatsApp

अवैध कोयला कारोबार में वर्चस्व को जोगता में फायरिंग, एक की मौत

विरोध में सड़क जाम, दो हिरासत में

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : कोयला के अवैध कारोबार में वर्चस्व स्थापित करने के लिए शनिवार की देर रात जोगता थाना क्षेत्र के सिजुआ 10 नंबर मोड़ स्थित सीएचपी के पास गोलियां चली। इस घटना में साहिल खान (19 वर्ष) की मौत हो गई। घटना के विरोध में लोग सड़क पर उतर आए और करीब चार घंटे तक सिजुआ 10 नंबर मोड़ को जाम कर दिया। महिला-पुरुष हाथों में झाड़ू व लाठी लिए हुए थे। सूचना पाकर जोगता के अलावा पुटकी, लोयाबाद, केंदुआ तथा मुनीडीह थाने की पुलिस जामस्थल पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम हटवाया। थानेदार दीपक कुमार ने बताया कि लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने के बाद अग्रतेर कार्रवाई की जाएगी। इधर स्थानीय लोगों ने फायरिंग करने का आरोप कांग्रेसी नेता रणविजय सिंह के चचेरे भाइयों पर लगाया है। इस मामले में जोगता पुलिस ने सन्नी सिंह एवं प्रकाश सिंह को पकड़कर थाने ले आई है।

क्या है मामला: सिजुआ 10 नंबर के समीप अवैध कोयले का तीन डिपो संचालित है। आसपास के लोग सिजुआ साइडिंग से कोयला चुराकर डिपो संचालकों को बेच देता है। धंधेबाज कोयला को ट्रक, मारुति वैन में लोड कर गंतव्य के लिए भेज देता है। कोयला के एवज में दाम कम देने पर स्थानीय लोगों ने आरोपितों को कोयला बेचने से इंकार कर दिया। इसी बात से नाराज होकर गोलीबारी की घटना हुई। गोली से जख्मी साहिल को कतरास के निचितपुर क्लीनिक ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *