कांवरियाें से भरा वाहन पलटने से एक की मौत, 15 घायल
डीजे न्यूज, देवघर : बाबा बैद्यनाथ से जलार्पण कर वापस जाने के क्रम में शुक्रवार की देर शाम कांवरियों से भरा मैजिक वाहन पलट गया जिससे एक कांवरिया की मौत हो गई जबकि 15 कांवरिये जख्मी हो गए। मृतक 30 वर्षीय पेरू मांझी सहित सभी कांवरिये नालंदा जिले के नेपरा गांव का रहने वाले हैं। गंभीर रूप से घायल ओम मांझी, ललन कुमार रविदास, मनोज मांझी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को भर्ती कर लिया गया है। जबकि अन्य जख्मी साजन मांझी, सोनू कुमार, सोल्जर मांझी, राजा मांझी, हीरा मांझी, पंकज मांझी, गुलशन मांझी, ललन मांझी सहित अन्य का इलाज जसीडीह स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है। जख्मी रंजन मांझी ने बताया कि सभी लोग एक ही गांव के रहने वाले है। मैजिक में कुल 27 लोग सवार थे। जिसमें 20 पुरुष व सात महिलाएं थीं। बाबा बैद्यनाथ और बासुकीनाथ में पूजा अर्चना करने के बाद वापस अपने गांव जा रहे थे। इसी दौरान जसीडीह थाना क्षेत्र के डिगरिया पहाड़ के पास अचानक चालक का संतुलन बिगड़ गया और वाहन पलट गई। इस घटना में पेरू मांझी की मौत हो गई जबकि अन्य लोग घायल हो गए। सभी लोगों को आटो के माध्यम से इलाज के अस्पताल पहुंचाया गया।