सड़क हादसे में एक जख्मी
सड़क हादसे में एक जख्मी
डीजे न्यूज, महुदा, धनबाद : महुदा थाना क्षेत्र के तेलमच्चो चैक नाका के पास टेलर की चपेट मे आकर एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना बुधवार रात की है। पुलिस व आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और जख्मी को इलाज के लिए बोकारो भेज दिया। पुलिस ने टेलर को जब्त कर लिया है। जख्मी व्यक्ति फोर लेन सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार टेलर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। घटना में उसका हाथ पैर टूट गया है। साथ ही सिर पर भी गंभीर चोट आई है। स्थानिय लोगों के अनुसार जख्मी अपने तीन चार साथियों के साथ चार पहिया वाहन से वहां आकर रूका। जख्मी दुकान से कुछ लेने के लिए सड़क पार कर रहा था, तभी घटना घटी।