अंग प्रत्यारोपण के लिए शिविर में पहुंचे डेढ़ सौ दिब्यांग

0
IMG-20240315-WA0012

अंग प्रत्यारोपण के लिए शिविर में पहुंचे डेढ़ सौ दिब्यांग

रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह ग्रेटर का कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर शुरू

डीजे न्यूज, गिरिडीह :

रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह ग्रेटर और श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के द्वारा तीन दिवसीय निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का उद्घाटन शुक्रवार को शहर के ईश्वर स्मृति भवन में किया गया। शिविर का उद्घाटन गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू और सिविल सर्जन डॉ एस पी मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर विधायक सोनू ने कहा कि नर की सेवा ही नारायण की सेवा है। सेवा भाव की प्रेरणा ईश्वरीय वरदान है। उन्होंने कहा कि निशक्तों की सेवा सबसे बड़ी मानव सेवा है। सिविल सर्जन ने भी इस प्रकार के शिविर लगाने की सराहना की ओर हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। शिविर के पहले दिन लगभग 150 लोगों ने अंग प्रत्यारोपण के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था। मौके पर रोटरी गिरिडीह के चरणजीत सिंह सलूजा, प्रकाश बगेड़िया, दीपक संथालिया, रोशन अग्रवाल, सुजय राज गुप्ता, प्रकाश दत्ता, रितेश कुमार पटवारी विकाश शर्मा, राकेश कुमार, आकाश रोशन, राजेन्द्र तर्वे, माहुरी वैश्य मंडल गिरिडीह के अध्यक्ष गोपाल दास भदानी, सचिव अरुण गुप्ता समेत अन्य लोग मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *