हाइवा और बाइक की टक्कर में एक की मौत, दो घायल
हाइवा और बाइक की टक्कर में एक की मौत, दो घायल
डीजे न्यूज, पीरटांड़, गिरिडीह : नारायणपुर-सरिया मुख्य मार्ग पर संघरवा नदी के पास मोड़ पर शनिवार को हाइवा और बाइक की सीधी टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान 45 वर्षीय दुलारचंद शर्मा के रूप में हुई है। घायलों में बलदेव शर्मा और धनेश्वर शर्मा शामिल हैं।
घटना के समय, नारायणपुर मोड़ की तरफ से सरिया जा रही हाइवा और डुमरी प्रखंड के खुदी सार पंचायत के गुली डाड़ी से आ रही बाइक संघरवा नदी के पास टकरा गई। मोड़ पर होने के कारण दोनों वाहन एक-दूसरे को देख नहीं सके, जिससे यह दुर्घटना हुई। गुली डाड़ी निवासी दुलारचंद शर्मा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उनके चचेरे भाई बलदेव शर्मा और धनेश्वर शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल सदर अस्पताल भेजा गया, जहां से उन्हें रिम्स रेफर किया गया है।
दुर्घटना के बाद, ग्रामीणों ने हाइवा को रोक लिया और उसके चालक को अपने कब्जे में ले लिया। घटना की सूचना पाकर पीरटांड़ थाना प्रभारी दीपेश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू की। स्थानीय लोगों ने बताया कि दुलारचंद अपने चचेरे भाइयों को कोलकाता जाने के लिए नारायणपुर मोड़ तक छोड़ने जा रहे थे, जब यह हादसा हुआ।
घटना के बाद, लगभग दो घंटे तक ग्रामीणों ने शव को नहीं उठाने दिया। इस दौरान झामुमो नेता राजू महतो, आजसू नेत्री यशोदा देवी और खुदी सार मुखिया किरण कुमारी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों के बीच बातचीत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। पीरटांड़ थाना प्रभारी दीपेश कुमार, डुमरी थाना प्रभारी प्रणीत पटेल, डुमरी के जिला परिषद सदस्य प्रदीप मंडल और भोला सिंह आदि लोग मामले को सुलझाने में लगे रहे।
पीरटांड़ सीओ की ओर से मृतक के परिवार को तत्कालिक आर्थिक सहयोग के रूप में दस हजार रुपये प्रदान किए गए हैं। दुलारचंद शर्मा के परिवार में तीन बेटे और दो बेटियां हैं और उनकी माली हालत ठीक नहीं है। इस दुखद घटना ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है और स्थानीय प्रशासन मामले की जांच में जुटा हुआ है।