पीरटांड़ में स्कूल बस की टक्कर से एक की मौत, एक की हालत गंभीर
पीरटांड़ में स्कूल बस की टक्कर से एक की मौत, एक की हालत गंभीर
स्कूल प्रबंधन ने सात लाख तिरपन हजार रुपये का मुआवजा देने पर जताई सहमति
डीजे न्यूज, पीरटांड़, गिरिडीह : पीरटांड़ थाना क्षेत्र के चिरकी पलमा पथ के सरायटोला के पास शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। स्कूली बस ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान खरपोका निवासी अयूब अंसारी के रूप में हुई है, जबकि घायल साजिद अंसारी का इलाज जारी है।
घटना के बाद स्थानीय लोग और खुखरा थाना के पास के नागरिक बड़ी संख्या में जमा हो गए और मुआवजे की मांग करने लगे। सूचना मिलते ही विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, बीडीओ मनोज कुमार मरांडी, सीओ गिरजानंद किस्कू, थाना प्रभारी निरंजन कच्छप और दीपेश कुमार, जगरनाथ पान मौके पर पहुंचे। बातचीत के बाद स्कूल प्रबंधन द्वारा मृतक के परिजनों को सात लाख तिरपन हजार रुपये का मुआवजा देने पर सहमति बनी।
बताया गया कि अयूब अंसारी और साजिद अंसारी अपने घर खरपोका लौट रहे थे जब यह दुर्घटना हुई। विपरीत दिशा से आ रही स्कूल बस ने सरायटोला के पास उनकी बाइक को टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों के प्रयास से दोनों घायलों को तुरंत सीएचसी भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने अयूब अंसारी को मृत घोषित कर दिया। साजिद अंसारी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।
पीरटांड़ थाना प्रभारी दीपेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। फिलहाल किसी के द्वारा औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है। मामले की जांच जारी है।