अपनी मांगों को ले नगर निगम में दिया एकदिवसीय धरना

0
IMG_23022022_155348_(1100_x_600_pixel)

गिरिडीह : नगर निगम कार्यालय में लगभग 25 वर्षों से अपनी सेवा दे रहे राजेश कुमार सिंह के द्वारा अंतर वेतन राशि भुगतान को लेकर बुधवार को निगम कार्यालय में एक दिवसीय धरना दिया गया।
इस बाबत उन्होंने कहा कि लगभग साढ़े तीन सौ वर्षों से उनका अंतर वेतन राशि का भुगतान तथा भविष्य निधि कटौती की राशि खाते में एक साथ जमा नहीं हो रहा है। जिसके कारण कई बार इस मसले को लेकर निगम को अवगत करा चुके है। लेकिन अभी तक उनके इस राशि भुगतान में कोई कदम नहीं उठाया गया है। जिसको लेकर उन्हें बाध्य होकर यह धरना देना पड़ा। उन्होंने कहा कि 2 दिसम्बर 2019,12 दिसम्बर 2020,28 अक्टूबर 2021 ओर 16 नंबर 2021 को निगम के तमाम पदाधिकारीयों को इससे संबंधित सूचना देने के बावजूद भविष्य निधि कटौती की गई राशि को भविष्य निधि के खाते में जमा नहीं किया गया है। साथ ही अंतर वेतन राशि का पूर्ण भुगतान भी नहीं किया गया है। उन्होंने निगम के पदाधिकारी से मांग किया कि उनके बकाए राशि को जल्द से जल्द भविष्य निधि खाते में जमा किया जाए। राजेश कुमार सिंह ने कहा कि यदि धरना प्रदर्शन से मेरे बकाया राशि का भुगतान नहीं किया जाता है तो आगे रणनीति बनाकर आगे की कार्रवाई करने पर विवश होंगे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *