गोमो रेल परियोजना में चोरी मामले का उदभेदन, एक गिरफ़्तार
गोमो रेल परियोजना में चोरी मामले का उदभेदन, एक गिरफ़्तार
डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद : बीते दिनों हरिहरपुर थाना क्षेत्र के गोमो रेलवे परियोजना में हुई चोरी मामले का उदभेदन करने का दावा पुलिस ने किया है। पुलिस ने घटना में शामिल हरिहरपुर थाना क्षेत्र के मच्छेदाहा गांव निवासी बहमदेव मोहली उर्फ मनोज मोहली को गुरुवार को धर दबोचा। उसकी निशानदेही पर चोरी गया करीब 50 मीटर तार बरामद कर लिया गया। यह जानकारी एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज ने शुक्रवार को दी। उन्होंने कहा कि आरोपित को अदालत में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। एसडीपीओ ने कहा कि अन्य फरार अभियुक्तों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें कि गोमो रेलवे परियोजना में विक्राण इंजीनियरिंग प्रालि कंपनी का काम चल रहा है। 2 सितंबर को हुई चोरी की घटना के बाद कंपनी के सहायक प्रबंधक मो० इमरान अंसारी के लिखित आवेदन के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर तहकीकात शुरू की। मामले के गम्भीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बाघमारा के नेतृत्व में कांड के अनुसंधान हेतु छापामारी दल का गठन किया गया। कांड के अनुसंधान में अंतर जिला गिरोह की भूमिका प्रकाश में आयी है, जिसमें करीब 05-08 की संख्या में अपराधकर्मी शामिल थे। इस संबंध में छापामारी दल के द्वारा कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त बहमदेव मोहली उर्फ मनोज मोहली को धर दबोचा। छापामारी दल में हरिहरपुर थाना प्रभारी पु०अ०नि० गिरधर गोपाल, पु०अ०नि० सोहन कुमार साहु,.पु०अ०नि० नारायण यादव, हवलदार दुर्गा उरांव, नागेन्द्र विश्वकर्मा, नकुल तुरी, चन्दन कुमार बाउरी शामिल थे।