वाजपेयी के जन्म दिन पर कुशासन तोड़कर सुशासन लाने का भाजपा ने लिया संकल्प

0

डीजे न्यूज, गिरिडीह : सदर प्रखंड अंतर्गत चूंजका पंचायत के हरिजन टोला में रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती बड़े ही धूमधाम से सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य सुरेश साव, मध्य भाग के मंडल अध्यक्ष अनिल वर्मा मौजूद थे। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी पूर्वी भाग मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने किया एवं संचालन प्रदीप राय ने किया। कार्यक्रम के दौरान सबसे पहले उपस्थित लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया। जिसके बाद वर्चुअल माध्यम से बड़े एलईडी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनी गई। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय वाजपेई जी के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस बाबत प्रदेश कार्यसमिती सदस्य सुरेश साव ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार गिरिडीह विधानसभा अंतर्गत चुंजका पंचायत में श्रद्धा भाव से अटल बिहारी वाजपेई की जयंती मनाई गई। उन्होंने कहा कि यहां के स्थानीय लोगों ने बड़े ही आशा और विश्वास के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि को चुना था लेकिन जिस भरोसे से उन्होंने अपने कीमती वोट दिए थे वह भरोसा पूरा नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि आज के सुशासन दिवस पर यहां के जनता ने यह संकल्प लिया है कि अगली बार भाजपा नेतृत्व वाली प्रतिनिधि बनाकर कुशासन को तोड़कर सुशासन लाना है। पूर्वी भाग मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने बताया कि बड़े धूमधाम से भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया गया और प्रधानमंत्री के मन की बात सुनी गई। मौके पर नागेश्वर दास, प्रवीण सिन्हा मोहनदास, किशोर साहू, कीर्तन तुरी, नीलम भारती, भुनेश्वर राय सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण लोग मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *