ग्रामीण भाजपा के 18 मंडल के शिवालयों में मंगलवार को होगा महाकाल लोक लोकार्पण, एलइडी स्क्रीन पर देख सकेंगे आम लोग

0
IMG-20221007-WA0100

डीजे न्यूज, धनबाद : भाजपा ग्रामीण के जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा ने बताया कि मंगलवार शाम 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक ग्रामीण जिला भाजपा के सभी 18 मंडल के प्रमुख शिवालयों में महाकाल लोक लोकार्पण कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम आयोजित होना है। इस कार्यक्रम को सम्पन्न कराने की जिम्मेवारी संबंधित मंडल अध्यक्ष एवं मंडल प्रभारी को संयुक्त रूप से दिया गया है।इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए विभिन्न मंडलों में जिला स्तर से कार्यक्रम प्रभारी बनाया गया है। कार्यक्रम प्रभारी संबंधित मंडल के मंडल अध्यक्ष और मंडल प्रभारी से समन्वय स्थापित कर संबंधित मंडलों के बड़े शिवालय का चयन, कार्यक्रम स्थल पर एलईडी स्क्रीन लगाना, बैनर लगाना , बैठने की समुचित व्यवस्था कराना तथा कार्यक्रम में सिर्फ कार्यकर्ताओं तक सीमित न होकर आम जनों,विशिष्ट जनों, जनप्रतिनिधि की उपस्थिति, साधु- संत,पंडित-पुजारियों का भी अधिक से अधिक भागेदारी सुनिश्चित कराना है।
प्रभारियों की सूची इस प्रकार है :
1,कलियासोल-काजल नाग
2.पंचेत-सीमांत मंडल
3.चिरकुंडा-डब्लू बाउरी
4.एगारकुण्ड-रति रंजन गिरी
5.मैथन-संजय सिंह पिन्टू
6.निरसा-अपर्णा सेन गुप्ता
7.बेनागाडिया-महादेव कुम्हार
8.सिन्दरी-प्रकाश बाउरी
9.प.बलियापुर-तारा देवी
10.पू.बलियापुर-संतलाल प्रामाणिक
11.पू.गोविन्दपुर-राजेश चौधरी
12.प.गोविन्दपुर-जया कुमार
13.बरवा अड्डा-धर्मजीत सिंह
14.राजगंज-पीयूष तिवारी
15.तोपचाची-गिरिजा शंकर उपाध्याय
16.गोमो-हिरामन नायक
17.टुंडी-मनीष साव
18.पूर्वी टुंडी-मंजूर मंडल

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *