सावन का तीसरा सोमवार, जनसैलाब ढ़ाई लाख के पार

0
IMG-20220801-WA0000

डीजे न्यूज, देवघर: सावन के तीसरे सोमवार को
पिछले दो सोमवार से भी अधिक श्रद्धालु बाबा धाम में उमड़े हैं। झारखंड की सीमा दुम्मा कांवरिया पथ से लेकर मंदिर प्रांगण तक गेरूआमय है। शिवभक्तों की इच्छा कि वह सोमवार को ही जल चढ़ाएं। देर रात तक ढ़ाई लाख से अधिक कांवरियों के पूजा करने की संभावना है।
इस सोमवार व्यवस्था थोड़ी बदली गयी है। एकल की जगह दोहरी कतार लगातार चलायी जा रही है। इससे कतार को लंबा नहीं होने दिया जा रहा। रात से ही कोशिश रही कि नंदन पहाड़ रिंग रोड तक ही रखा जाए। इससे कांवरिया कम थक रहे हैं। एक और प्रयास इस बार है कि भक्तों को दौड़ाया नहीं जा रहा है। वह आराम से चल रहे हैं।
रविवार रात होने से पहले ही भक्तों की कतार पूजा अर्चना के लिए लग गयी। सुबह 3:48 मिनट पर बाबा बैद्यनाथ का मंदिर का कपाट भक्तों के लिए खोल दिया गया। इससे पहले सरदार पंडा ने बाबा की प्रातःकालीन पूजा की।
अरघा से जलार्पण हो रहा है। शिवभक्तों की कतार सात किलोमीटर की लगी हुई है। जिला प्रशासन को उम्मीद है कि शाम तक तीन लाख भक्त देवघर पहुंचेंगे। रात से ही प्रशासन अलर्ट है। जलार्पण में सहूलियत हो इसलिए मंदिर प्रांगण में एक बाह्य अरघा भी लगाया गया है। लंबी कतार से बचने या जो चलने में लाचार हैं वह इस अरघा से आसानी से पूजा कर रहे हैं। बाह्य अरघा की दोहरी कतार सुबह से ही सरदार पंडा लेन होती हुई एक किलोमीटर से अधिक लंबी लगी है। प्रशासन व पुलिस के वरीय अधिकारी रात भर व्यवस्था को बनाए रखने को भ्रमण करते रहे। मंदिर प्रांगण में एक कतार पार्वती मंदिर में पूजा करने को अलग से लगी है। यह कतार मंदिर के पश्चिम दरवाजा से पेड़ा गली में लंबी होकर दो किलोमीटर चली गई है। पुलिस पूरी मुस्तैदी से भीड़ को नियंत्रित कर रही है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *