84.30 प्रतिशत मामलों का आन द स्पाट निष्पादन, डीसी ने जागरूकता रथ को किया रवाना

0
IMG-20221105-WA0003

डीजे न्यूज, गिरिडीह : समाहरणालय परिसर से उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के सफल संचालन व क्रियान्वयन हेतु जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उपायुक्त ने कहा कि आम जनमानस को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ अच्छादित करने के उद्देश्य से कई महत्वाकांक्षी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन कर स्थानीय ग्रामीणों को लाभान्वित किया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, सर्वजन पेंशन योजना एवं ग्रीन राशन कार्ड माननीय मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में हैं। इन योजनाओं के तहत लाभुकों को लाभान्वित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। हमारा प्रयास है कि इन योजनाओं के तहत अधिकाधिक संख्या में लाभुकों को उक्त योजना से जोड़ लाभान्वित किया जाए। उपायुक्त ने बताया कि “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री के द्वारा गिरिडीह के ऐतिहासिक झंडा मैदान से किया गया था। जिसका उद्देश्य यही था कि राज्य के वंचित लाभुकों का उत्थान, जो किसी कारणवश सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। उपायुक्त ने बताया कि गिरिडीह जिले में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के प्रथम चरण के तहत के तहत कुल 1,62,810 वेतन प्राप्त किए गए और 1,37,246 आवेदन निष्पादित किए गए है। 15,107 आवेदन लंबित है और 8,735 आवेदन प्रक्रियाधीन है। जिसका प्रतिशत 84.30% रहा है। इसके अलावा द्वितीय चरण के तहत अबतक कुल 54,463 आवेदन प्राप्त किए गए तथा 24,977 आवेदन निष्पादित किए गए है तथा 28,213 आवेदन लंबित और 1,112 आवेदन प्रक्रियाधीन है। जिसका प्रतिशत 45.86 है।

आमजनों की समस्याओं एवं शिकायतों का निराकरण पहली प्राथमिकता
उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि जिले के ग्रामीण एवं सुदूरवर्ती क्षेत्रों में निवास करने वाले ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना एवं उन्हें इससे लाभान्वित करना मुख्य उद्देश्य है। उपायुक्त ने कहा कि हमारा प्रयास है कि अंतिम छोर तक विकास योजनाओं को पहुंचाया जाए ताकि ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक कर उन्हें सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाय। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सहज एवं सरल रूप से योजनाओं की जानकारी आमजनों को मिले, इसलिए इस कार्यक्रम का आयोजन बड़े स्तर पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम 14 नवंबर तक चलेगा। जिले के सभी पंचायतों को कवर किया जा रहा है। पंचायत स्तरीय शिविरों में आम नागरिकों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। उपायुक्त ने कहा कि जिला एवं प्रखंड स्तर पर लोगों की शिकायतों एवं समस्याओं का निराकरण किया जाता रहा है। परंतु ग्रामीणों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस कार्यक्रम का संचालन पंचायतवार किया जा रहा है। जिससे कि सरकार आपके द्वार पहुंच कर आपकी शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित निष्पादन करें। उपायुक्त ने आम नागरिकों से अनुरोध करते हुए कहा कि पंचायतों में आयोजित होने वाले शिविरों में पहुंचे और शिकायतों एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन दें, ताकि तय समय पर उसका निष्पादन कर उन्हें सरकार की योजनाओं से आच्छादित किया जा सके।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *