धनबाद में 3839 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन
डीजे न्यूज, धनबाद :राज्य सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में बुधवार को आयोजित आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार कार्यक्रम में 3839 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। आज कुल 10444 आवेदन प्राप्त हुए। टुंडी के शिविर में विधायक मथुरा प्रसाद महतो शामिल हुए थे।
आज प्राप्त आवेदनों की संख्या
गोविंदपुर प्रखंड में 960, तोपचांची 1906, कलियासोल 576, बाघमारा 2237, निरसा 1223, बलियापुर 746, टुंडी 668, एगारकुंड 700, धनबाद 797, चिरकुंडा नगर परिषद 242 व धनबाद नगर निगम में 389 आवेदन प्राप्त हुए।
आज प्रखंडवार निष्पादित आवेदनों की संख्या
गोविंदपुर प्रखंड में 68, तोपचांची से 271, कलियासोल 30, बाघमारा 1026, निरसा 655, बलियापुर 376, टुंडी 252, एगारकुंड 319, धनबाद 633, चिरकुंडा नगर परिषद 194 व धनबाद नगर निगम में 15 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन हुआ।
आज योजनावार प्राप्त आवेदनों की संख्या
नए ग्रीन राशन कार्ड के 600, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के 993, सीएमईजीपी के 8, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के 405, सर्वजन पेंशन योजना के 450, मनरेगा अंतर्गत 5 – 5 योजनाओं के 167, मनरेगा जॉब कार्ड 171, 15वें वित्त आयोग 40, धोती – साड़ी – लूंगी 2061, कंबल 170, किसान क्रेडिट कार्ड 79, भू लगान रसीद के 83, ई-श्रम तथा श्रमाधान पोर्टल पर निबंधन 192, राशन कार्ड को आधार से लिंक करने के 217, धान अधिप्राप्ति 2, फूलो झानो योजना के 104, प्रमाण पत्रों के लिए 235, बिजली तथा पेयजल से संबंधित समस्याओं के 67 तथा अन्य 4400 आवेदन प्राप्त हुए।
आज योजनावार निष्पादित आवेदनों की संख्या
ग्रीन राशन कार्ड के 196, सावित्रीबाई फुले योजना 15, मुख्यमंत्री पशुधन 16, सर्वजन पेंशन योजना के 167, मनरेगा अंतर्गत 5 – 5 योजनाओं के 29, मनरेगा जॉब कार्ड के 166, 15 वें वित्त 2, धोती – साड़ी – लूंगी के 1776, कंबल 170, केसीसी 1, भू लगान रसीद 2, ई-श्रम एवं श्रमाधान पोर्टल के 172, राशन कार्ड को आधार से लिंक करने के 205, धान अधिप्राप्ति 2, फूलो झानो योजना 41, प्रमाण पत्रों के 163 तथा 716 अन्य मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया।