धनबाद में 3721 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन
डीजे न्यूज, धनबाद :राज्य सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जिले के विभिन्न पंचायतों व दो नगर निकाय के वार्ड में आयोजित आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार कार्यक्रम के द्वितीय चरण में आज प्राप्त 10176 आवेदनों में 3721 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया।
आज प्रखंडवार प्राप्त आवेदनों की संख्या
गोविंदपुर प्रखंड में 1621, तोपचांची से 1274, कलियासोल 533, बाघमारा 2528, निरसा 900, बलियापुर 701, टुंडी 782, एगारकुंड 854, चिरकुंडा नगर परिषद 380 व धनबाद नगर निगम में 603 आवेदन प्राप्त हुए।
आज प्रखंडवार निष्पादित आवेदनों की संख्या
गोविंदपुर प्रखंड में 93, तोपचांची से 516, कलियासोल 35, बाघमारा 1152, निरसा 526, बलियापुर 373, टुंडी 296, एगारकुंड 291, चिरकुंडा नगर परिषद 325 व धनबाद नगर निगम में 114 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन हुआ।
आज योजनावार प्राप्त आवेदनों की संख्या
नए ग्रीन राशन कार्ड के 675, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के 1190, सीएमईजीपी के 49, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के 361, सर्वजन पेंशन योजना के 399, मनरेगा अंतर्गत 5 – 5 योजनाओं के 155, मनरेगा जॉब कार्ड 154, 15वें वित्त आयोग 37, धोती – साड़ी – लूंगी 1924, कंबल 90, किसान क्रेडिट कार्ड 18, भू लगान रसीद के 136, ई-श्रम तथा श्रमाधान पोर्टल पर निबंधन 26, राशन कार्ड को आधार से लिंक करने के 237, फूलो झानो योजना के 134, प्रमाण पत्रों के लिए 240, बिजली तथा पेयजल से संबंधित समस्याओं के 30 तथा अन्य 4321 आवेदन प्राप्त हुए।
आज योजनावार निष्पादित आवेदनों की संख्या
ग्रीन राशन कार्ड के 158, सावित्रीबाई फुले योजना 102, सर्वजन पेंशन योजना के 164, मनरेगा अंतर्गत 5 – 5 योजनाओं के 36, मनरेगा जॉब कार्ड के 140, धोती – साड़ी – लूंगी के 1735, कंबल 90, ई-श्रम एवं श्रमाधान पोर्टल के 24, राशन कार्ड को आधार से लिंक करने के 233, प्रमाण पत्रों के 203 तथा 836 अन्य मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया।
वहीं उपायुक्त संदीप सिंह तोपचांची में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।
सीएम के कार्यक्रम का सभी पंचायतों में हुआ सीधा प्रसारण
आज आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जमशेदपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। उनके कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सभी पंचायतों में किया गया।