धनबाद में 3548 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन

0

डीजे न्यूज, धनबाद :राज्य सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जिले के विभिन्न पंचायतों व दो नगर निकाय के वार्ड में आयोजित आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार कार्यक्रम के द्वितीय चरण में आज प्राप्त 10394 आवेदनों में 3548 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया।

आज प्रखंडवार प्राप्त आवेदनों की संख्या

गोविंदपुर प्रखंड में 645, तोपचांची से 784, कलियासोल 636, बाघमारा 2562, निरसा 1187, बलियापुर 913, टुंडी 728, एगारकुंड 657, पूर्वी टुंडी 1022, धनबाद 644, चिरकुंडा नगर परिषद 259 व धनबाद नगर निगम में 357 आवेदन प्राप्त हुए।

आज प्रखंडवार निष्पादित आवेदनों की संख्या

गोविंदपुर प्रखंड में 82, तोपचांची से 235, कलियासोल 23, बाघमारा 996, निरसा 399, बलियापुर 467, टुंडी 234, एगारकुंड 277, पूर्वी टुंडी 61, धनबाद 520, चिरकुंडा नगर परिषद 238 व धनबाद नगर निगम में 16 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन हुआ।

आज योजनावार प्राप्त आवेदनों की संख्या

नए ग्रीन राशन कार्ड के 691, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के 1203, सीएमईजीपी के 11, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के 410, सर्वजन पेंशन योजना के 426, मनरेगा अंतर्गत 5 – 5 योजनाओं के 273, मनरेगा जॉब कार्ड 272, 15वें वित्त आयोग 52, धोती – साड़ी – लूंगी 2444, कंबल 110, किसान क्रेडिट कार्ड 40, भू लगान रसीद के 75, ई-श्रम तथा श्रमाधान पोर्टल पर निबंधन 155, राशन कार्ड को आधार से लिंक करने के 268, फूलो झानो योजना के 109, प्रमाण पत्रों के लिए 261, बिजली तथा पेयजल से संबंधित समस्याओं के 63 तथा अन्य 3531 आवेदन प्राप्त हुए।

आज योजनावार निष्पादित आवेदनों की संख्या

ग्रीन राशन कार्ड के 156, सावित्रीबाई फुले योजना 16, मुख्यमंत्री पशुधन 6, सर्वजन पेंशन योजना के 170, मनरेगा अंतर्गत 5 – 5 योजनाओं के 7, मनरेगा जॉब कार्ड के 267, 15 वें वित्त के 2, धोती – साड़ी – लूंगी के 1532, कंबल 110, केसीसी 1, भू लगान रसीद 10, ई-श्रम एवं श्रमाधान पोर्टल के 123, राशन कार्ड को आधार से लिंक करने के 200, फूलो झानो आशीर्वाद योजना 1, प्रमाण पत्रों के 210 तथा 737 अन्य मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *