दूसरे दिन 2.27 लाख लोगो नें खाई फाइलेरिया की दवा
डीजे न्यूज, धनबाद : फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर 10 फरवरी से शुरू हुए मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम के द्वितीय दिन जिले के एक लाख 20 हजार 461 पुरुष और एक लाख 7 हजार 322 महिलाओं को लेकर कुल 2 लाख 27 हजार 783 लोगों ने दवा खाई। इसमें 1 से 19 वर्ष तक के 55005 व 19 वर्ष से ऊपर के 1,44,952 लोग शामिल है।
इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने बताया कि आज दवा प्रशासक द्वारा घर घर जाकर लोगों को अपने सामने दवा खिलाई गई। वहीं सभी सीएचसी, पीएचसी, सदर अस्पताल, शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, रेलवे अस्पताल, सेंट्रल हॉस्पिटल, सहित बीसीसीएल के सभी अस्पतालों में सुबह 10:00 बजे से संध्या 4:00 तक दवा खिलाई गई।
आज गोविंदपुर में 27026, टुंडी 18639, बाघमारा 59105, तोपचांची 12962, धनबाद 58732, झरिया 13887, निरसा 27234 व बलियापुर प्रखंड में 10198 लोगों को दवा खिलाई गई।