हवाई जहाज से हैदराबाद ले जाने के बहाने पत्नी को मायके से लेकर निकला और गला रेतकर मार डाला

0

हवाई जहाज से हैदराबाद ले जाने के बहाने पत्नी को मायके से लेकर निकला और गला रेतकर मार डाला 

 हत्यारे पति को हैदराबाद से गिरफ्तार कर गिरिडीह लाई पुलिस, गया जेल  

डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह जिले के हीरोडीह थाना अंतर्गत बैरिया पंचायत के मुरली पहाड़ी 28 अगस्त को बरामद महिला के अर्धनग्न शव के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। वह शव बैरिया दिवान टोला आकर अपनी पत्नी रिंकु कुमारी का था। उसे उसके पति हीरोडीह थाना अंतर्गत टंगपजवा गांव निवासी अनिल यादव ने गला रेतकर मार डाला था। हत्या के बाद वह हवाई जहाज से हैदराबाद भाग गया था। पुलिस उसे हैदराबाद से गिरफ्तार कर गिरिडीह ले आई है। अनिल यादव अपनी पत्नी को हवाई जहाज से हैदराबाद ले जाने के बहाने अपने ससुराल से लेकर निकला था। इसके बाद उसकी गला रेतकर हत्या कर दी थी और शव को वहां फेंक दिया था। जमुआ के पुलिस निरीक्षक ममता कुमारी एवं हीरोडीह थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस कांड का खुलासा किया है।

 

28 अगस्त को पुलिस अधीक्षक गिरिडीह को सूचना मिली थी कि हीरोडीह थाना अंतर्गत बैरिया पंचायत के मुरली पहाड़ी के पास एक शव पड़ा हुआ है। पुलिस अधीक्षक ने इस पर थाना प्रभारी हीरोडीह को घटना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। थाना प्रभारी हिरोडीह जब घटनास्थल पर पहुँचे तो ज्ञात हुआ कि उक्त शव रिंकू कुमारी उम्र 23 वर्ष पति अनिल यादव साकिन टंगपजवा थाना हिरोडीह जिला गिरिडीह की है। इस संबंध में जांच करने पर पता चला कि मृतिका के पति अनिल यादव पिता रामदेव यादव ग्राम टंगपजवा थाना हिरोडीह जिला गिरिडीह 27 अगस्त को हवाई जहाज से अपने ससुराल हिरोडीह थाना अंतर्गत ग्राम बैरिया दिवान टोला आकर अपनी पत्नी रिंकू कुमारी (मृतिका) को हैदराबाद ले जाने के बहाने घर से लेकर निकला। उक्त महिला को बैरिया पंचायत अंतर्गत मुरली पहाड़ी के पास गला रेत कर हत्या कर अर्धनग्न अवस्था में फेंक दिया। इसके बाद पुनः हवाई जहाज से 28 अगस्त को वापस हैदराबाद चला गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। मृतिका के पिता जगदीश महतो ने लिखित आवेदन दिया। पुलिस अधीक्षक ने कांड का त्वरित उद्‌भेदन के लिए अनु०पु०पदा० खोरीमहुआ के नेतृत्व में एक टीम गठन किया। कांड के अभियुक्त अनिल यादव को हैदराबाद से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय हैदराबाद की अनुमति के बाद हीरोडीह थाना लाया गया है। उक्त अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में सेंट्रल जेल गिरिडीह भेज दिया गया।

 

पुलिस टीम में शामिल पदाधिकारी

 

पु०नि० ममता कुमारी, जमुआ अंचल ।

 

पु०अ०नि० धर्मेन्द्र कु० अग्रवाल, हिरोडीह थाना प्रभारी।

 

पु०अ०नि० तेजबली राम, हिरोडीह थाना ।

 

स०अ०नि० धंजीव कु० सिंह, हिरोडीह थाना ।

 

आ0-1048 रोहन कुमार हिरोडीह थाना ।

 

आ0-639 राजेश कु० चौधरी हिरोडीह थाना

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *