महेंद्र सिंह शहादत दिवस पर सोमवार को बगोदर में होगी सभा, तैयारी पूरी

0
IMG-20230115-WA0003

डीजे न्यूज, गिरिडीह  :  महेंद्र सिंह के 19वें शहादत दिवस की तैयारी पूरे जोर-शोर से होने के अंतिम दिन भी आज जिले भर में पार्टी नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने सघन रूप से दौरा तथा जनसंपर्क करते हुए लोगों से बगोदर चलने की जोरदार अपील की। बेंगाबाद, गांडेय तथा गिरीडीह ग्रामीण इलाके में भी शहादत दिवस को लेकर पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है। यहां शहादत दिवस तैयारी की अगुवाई कर रहे माले नेता सह अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि, इस बार का शहादत दिवस ऐतिहासिक होगा। इससे मौजूदा दौर में गिरिडीह सहित पूरे जिले की राजनीति को एक नई दिशा मिलेगी।

उन्होंने कहा कि, देश की जनता मोदी सरकार की वादाखिलाफी तथा कंपनी परस्त नीतियों से तबाह हो चुकी है, अभूतपूर्व मंहगाई तथा बेरोजगारी झेलने को अभिशप्त है। झारखंड में भी सरकार अपने किए गए वायदों के अनुसार काफी पीछे है। ऐसे में कॉमरेड महेंद्र सिंह का जन संघर्ष का रास्ता हमारा मार्गदर्शन कर रहा है। यादव ने लोगों से कल की संकल्प सभा में बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि, कल प्रातः गिरिडीह में भी मकतपुर स्थित उनके आवास से सर्कस मैदान तक महेंद्र सिंह की स्मृति में श्रद्धांजलि मार्च निकालकर बगोदर प्रस्थान किया जाएगा। शहादत दिवस की तैयारी में मुख्य रूप से मेहताब अली मिर्जा, राजेंद्र मंडल, शिवनंदन यादव, पप्पू खान, मनोज यादव, संजय चौधरी, फोदार सिंह, शंभू ठाकुर, रामलाल मंडल, सुनिल राय, कुंअर सिंह, महेंद्र साव, रामलाल मुर्मू, महेश वर्मा, सुखदेव गोस्वामी, प्रदीप यादव, कमरूदीन अंसारी, शंकर यादव, लालजीत दास, बालेश्वर यादव, मुस्लिम अंसारी, सलामत अंसारी, दारा सिंह, खीरू दास, श्यामकिशोर यादव, अशोक तुरी, शंभू तुरी, महादेव महतो, पंकज वर्मा, कार्तिक वर्मा, दीपक वर्मा, मनोज वर्मा, छोटेलाल यादव, ठकुरी कोल, श्यामलाल कोल, श्यामलाल मोहली, रामलखन वर्मा, सुलेमान मियां सहित अन्य लगे रहे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *