पीएमओ के निर्देश पर वन विभाग ने की ओबी डंप कर जंगल बर्बाद करने की जांच
डीजे न्यूज, लोयाबाद, धनबाद : पीएमओ के निर्देश पर वन विभाग के अधिकारी गुरुवार को ओबी डंप कर जंगल को बर्बाद कर दिए जाने की शिकायत की जांच करने के लिए बासुदेवपुर कोलियरी पहुंचे। अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ के जिलाध्यक्ष रत्नेश कुमार द्वारा इस संबंध जून 2022 को पीएमओ से शिकायत की गई थी। वन अधिकारियों द्वारा की जा रही जांच से बीसीसीएल अधिकारियों में हडकंप मच गया है। पीएमओ द्वारा इस मामले की जांच कर वन विभाग को रिपोर्ट देने को कहा गया है। प्रभारी वनपाल सुमित प्रमाणिक बांसजोड़ा और बासदेवपुर के बीच झिल्ली ग्राउंड सहित आसपास के जंगलों में किया गया ओबी डंप का करीब दो घंटे तक मुआयना किया। पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। जांच चल रही है। जांच के बाद पीएमओ को रिपोर्ट भेजा जाएगा। रत्नेश कुमार ने अपने पत्र में तत्कालीन परियोजना पदाधिकारी सतेंद्र सिंह और बासुदेवपुर में संचालित आउटसोर्सिंग कंपनी प्रबंधन पर ओबी डंप कर जंगल नष्ट करने आरोप लगाया गया था।धनबाद डीएफओ द्वारा 11 दिसंबर को जांच कमिटी गठित कर इसकी जांच की जा रही है।
जांच टीम द्वारा रत्नेश को भी मौके पर बुलाया गया था।