सीएम के पहल पर साहेबगंज के गदाई दियारा सहित 28 गांव होंगे रोशन

0

सीएम के पहल पर साहेबगंज के गदाई दियारा सहित 28 गांव होंगे रोशन

डीजे न्यूज, रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के निर्देश पर आजादी के बाद साहेबगंज स्थित गदाई दियारा में बिजली पहुंच गई। मुख्यमंत्री के निर्देश और झारखण्ड बिजली वितरण निगम लि. के अथक प्रयास से राजमहल प्रखंड के गदाई दियारा के गदाई पंचायत के कुल 05 गाँव/टोला के लगभग 200 घर, साहेबगंज प्रखंड अन्तर्गत रामपुर पंचायत का गोपालपुर दियरा में 13 गाँव/टोला में लगभग 430 घर एवं साहेबगंज प्रखंड अन्तर्गत लालबथानी पचांयत के कारगिल दियारा 8 गाँव/टोला में लगभग 210 घर बिजली से रोशन हुए।

 

गंगा नदी के दूसरी छोर पर स्थित हैं गांव

 

गदाई दियारा क्षेत्र के सभी प्रखंड गंगा नदी के दूसरे छोर में अवस्थित हैं, जिसे निगम द्वारा लगभग 17 कि०मी० 11केवी लाइन 08 कि०मी० लगभग एल०टी० लाइन एवं 16 ट्रासंफार्मर लगाकर विद्युतीकृत किया गया है, जिससे वहां के निवासियों में हर्ष एवं उल्लास का माहौल है।

 

कृषि कार्य में मिलेगा सहयोग

 

गदाई दियारा के लोग पूर्ण रूप से कृषि पर आधारित हैं। ऐसे के गदाई दियारा में विद्युतिकरण से किसानों को काफी सुविधा मिलेगी। मालूम हो कि विद्युतीकरण में सभी कार्य नाव के माध्यम से किया गया है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *