धर्मजीत सिंह की मांग पर सांसद ने रखितपुर में स्वर्णरेखा के ठहराव के लिए रेल मंत्री को लिखा पत्र

0

डीजे न्यूज, धनबाद : धनबाद के सांसद पीएन सिंह ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर धनबाद से टाटा जाने वाली स्वर्णरेखा एक्सप्रेस का ठहराव रखितपुर रेलवे स्टेशन में करने की मांग की है।
सांसद ने रेल मंत्री को लिखे पत्र में बताया है कि उन्हें प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य धर्मजीत सिंह ने उन्हें आवेदन दिया है। इसमें बताया है कि झरिया रेलवे स्टेशन के बंद होने के बाद से बलियापुर एवं झरिया के लोगों को टाटा नगर जाने वाले ट्रेन पकड़ने के लिए धनबाद जाना पड़ता है जबकि यह ट्रेन उनके आसपास से ही गुजरती है। ऐसी स्थिति में लोगों को काफी परेशानी के साथ-साथ अतिरिक्त समय भी खर्च करना पड़ता है। रखितपुर रेलवे स्टेशन बलियापुर एवं झरिया के मध्य सघन आबादी के बीच अवस्थित है। यह क्षेत्र के सुगम रेल संपर्क केंद्र के रूप में विकसित हो सकता है। स्थानीय लोग लंबे समय से रखितपुर में स्वर्णरेखा एक्सप्रेस के ठहराव की मांग करते रहे हैं। इसे देखते हुए रेल मंत्री को उचित निर्णय लेना चाहिए।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *