वरीय अधिवक्ता नंदकिशोर प्रसाद की पुण्यतिथि पर जरुरतमंदों के बीच कंबल वितरण, सैकड़ों लोगों को कराया भोजन
वरीय अधिवक्ता नंदकिशोर प्रसाद की पुण्यतिथि पर जरुरतमंदों के बीच कंबल वितरण, सैकड़ों लोगों को कराया भोजन
डीजे न्यूज, गिरिडीह : वरीय अधिवक्ता नंदकिशोर प्रसाद की 16 वीं पुण्यतिथि पर बुधवार को उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर स्व. प्रसाद के बरमसिया स्थित आवास पर नरेंद्र सिन्हा मेमोरियल फाउंडेशन की ओर से सैकड़ों जरूरतमंद लोगों को कंबल दिया गया। साथ ही भोजन कराया गया। इस बारे में फाउंडेशन के अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता अजय कुमार सिन्हा ने बताया कि पिछले 15 सालो से वे अपने पिता की पुण्यतिथि पर जरूरतमंदों के बीच इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करते आ रहे हैं। कहा कि कड़ाके की ठंड में कई ऐसे जरूरतमंद लोग हैं जिन्हें मदद कर, उन्हें ऊनी वस्त्र देकर पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान स्व प्रसाद के पुत्र अधिवक्ता अंजनी कुमार सिन्हा, बिकास कुमार सिन्हा, पोता आयुष सिन्हा, शुभ सिन्हा, सांभवी ,वैष्णवी,आद्या, अंश, बन्नी समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।