राष्ट्रपिता महामहात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उपायुक्त सहित अन्य पदाधिकारियों नें अर्पित किए श्रद्धा सुमन
डीजे न्यूज, धनबाद : शहीद दिवस के अवसर पर भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में आज सुबह 11 बजे समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त संदीप सिंह व अन्य पदाधिकारियों ने 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर हर वर्ष शहीद दिवस मनाया जाता है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं सभी स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति हमारी कृतज्ञता तभी सार्थक होगी, जब हम सभी उनके बताये मार्ग पर चलते हुए समाज एवं राष्ट्र निर्माण में अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। अमर शहीद की शहादत हमारे लिए अमूल्य धरोहर है। हमें उसे हमेशा याद रखना चाहिए।
शहीद और स्वतंत्रता सेनानी हमारे लिए प्रेरणा का स्त्रोत हैं, जिससे हमारे अंदर राष्ट्रभक्ति की भावना पैदा होती है। हमें बच्चों में राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना विकसित करनी है।
स्वंतत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले तथा अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले सभी वीर स्वतंत्रता सेनानियों को हम सब नमन करते हैं।
इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रदीप कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप, कार्यपालक दंडाधिकारी कुमार बंधु कच्छप, अंशु पांडेय तथा विभिन्न विभाग के पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थें।