14 मई को देवघर, देवीपुर, मोहनपुर प्रखंड में प्रथम चरण का होगा मतदान- उपायुक्त

0
dc conference

डीजेन्यूज देवघर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से संबंधित निर्वाचन कार्यों को लेकर उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रथम चरण के चुनाव की तैयारी को ले बिंदुवार समीक्षा की गयी। तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिए गए।

बैठक में उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा पंचायत चुनाव से जुड़े विभिन्न कार्यों के अलावा बज्र गृह, स्ट्रांग रूम की स्तिथि के साथ-साथ विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया गया ताकि चुनाव के दौरान असामाजिक तत्वों पर त्वरित कार्यवाही की जा सके। साथ ही उन्होंने प्रथम चरण के मतदान को लेकर देवघर, मोहनपुर, देवीपुर प्रखंड में कार्यों की स्तिथि व तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। आगे परिवहन कोषांग के अधिकारियों से वाहनों की उपलब्धता, कुमैठा स्टेडियम में की गई तैयारियों के अलावा प्रखंड वार मतदान केंद्र एवं कलस्टर पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता, रूट चार्ट तथा कम्युनिकेशन प्लान की अद्यतन स्तिथि से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अवगत हुए।

वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के दौरान उपायुक्त ने राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देश के आलोक में मतदान केंद्रों पर आवश्यक सारी सुविधाओं को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया, ताकि दिव्यांग मतदाता के साथ-साथ सभी मतदाता सुगमतापूर्वक अपने मत का उपयोग कर सकें। इसके अलावे उपायुक्त ने परिवहन साधनों की उपलब्धता तथा आवागमन से संबंधित की गई तैयारियों के अलावा स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र जाट, उप विकास आयुक्त कुमार ताराचंद, अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर दिनेश कुमार यादव, अपर समाहर्ता चंद्र भूषण प्रसाद सिंह, डीआरडीए निर्देशक परमेश्वर मुंडा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार रजक, जिला पंचायती राज पदाधिकारी रणबीर सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अमित कुमार, गोपनीय प्रभारी विवेक मेहता, सभी नोडल पदाधिकारी, सभी सहायक नोडल पदाधिकारी (कार्मिक कोषांग/मतपेटिका कोषांग-सह-पेपर सील कोषांग/सामग्री सह-मतदाता सूची विखण्डन कोषांग/परिवहन कोषांग/विधि व्यवस्था-सह-आचार संहिता कोषांग/प्रशिक्षण कोषांग/मिडिया कोषांग/लॉजिस्टिक कोषांग/जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) कोषांग) सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी थाना प्रभारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी के साथ-साथ संबंधित विभाग एवं कोषांग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *