सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर हेमंत शुक्रवार को गिनाएंगे सरकार की उपलब्धियां, योजनाओं का करेंगे शिलान्यास व लाभुकों के बीच परिसम्पतियों का वितरण

0
Screenshot_20231109_065136_WhatsApp

सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर हेमंत शुक्रवार को गिनाएंगे सरकार की उपलब्धियां, योजनाओं का करेंगे शिलान्यास व लाभुकों के बीच परिसम्पतियों का वितरण 

गिरिडीह के दो हजार लाभुक होंगे शामिल

डीजे न्यूज, गिरिडीह : राज्य सरकार के चतुर्थ वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में 29 दिसंबर शुक्रवार को मोरहाबादी मैदान, राँची में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा कई विकास योजनाओं का शिलान्यास/उद्घाटन तथा लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया जायेगा। इसी के निमित्त 40 बसों के माध्यम से गिरिडीह जिले के विभिन्न प्रखण्डों से विभिन्न योजनाओं के 02 हजार लाभुकों को रांची भेजा जाएगा। सभी बसों के लिए नोडल पदाधिकारी की नियुक्ति की गई है। इसके अलावा लाभुकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी बसों में पर्याप्त संख्या में मेडिकल कीट और फर्स्ट एड किट की व्यवस्था की गई है। उक्त कार्यक्रम हेतु सभी प्रकार की आवश्यक तैयारियों को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। लाभुकों को सकुशल राँची ले जाने एवं वापस लाने के लिए प्रत्येक बस में 2-2 योग्य कर्मियों को बस के नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है।

गौरतलब हो कि राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार सह परिसंपति वितरण कार्यक्रम में कई विकास योजनाओं का शिलान्यास/उद्घाटन तथा लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया जायेगा। इस दौरान सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, अबुआ आवास योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, साइकिल वितरण, कंबल वितरण, फूलों झानो योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, सर्वजन पेंशन योजना समेत कई योजनाओं से संबंधित परिसंपत्तियों का वितरण लाभुकों के बीच किया जायेगा। निदेशक, लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन, डी०आर०डी०ए०, गिरिडीह को लाभुकों को राँची ले जाने एवं सुरक्षित वापस लाने के लिए नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया है। तथा उक्त सभी कार्यों के लिए दीपक कुमार दूबे, उप विकास आयुक्त को सम्पूर्ण वरीय प्रभार सौंपा गया है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *