पूवीॅ टुंडी में सड़क हादसे में वृद्धा की मौत, ऑटो चालक फरार
पूवीॅ टुंडी में सड़क हादसे में वृद्धा की मौत, ऑटो चालक फरार
डीजे न्यूज, गिरिडीह : पूर्वी टुंडी के गोबिंदपुर-साहिबगंज मुख्य सड़क पर शनिवार दोपहर को कुरकूटांड़ गांव के पास एक दर्दनाक हादसे में वृद्धा मालती देवी की मौत हो गई। 65 वर्षीय मालती देवी शहरपुरा गांव की रहने वाली थीं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मालती देवी करमदाहा गांव से ऑटो में सवार होकर आ रही थीं, तभी अचानक ऑटो से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। सिर पर गहरी चोट लगने और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उनकी स्थिति गंभीर हो गई। हादसे के तुरंत बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया।
स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए एंबुलेंस की मदद से मालती देवी को ईलाज के लिए एएनएमएमसीएच धनबाद भेजा, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। उकमा पंचायत के समाजसेवी सुकलाल मुर्मू ने बताया कि मालती देवी शहरपुरा गांव के करमघुटू टोला की निवासी थीं।
इस हादसे से स्थानीय लोगों में गहरा शोक व्याप्त है और वे प्रशासन से ऑटो चालक की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं ताकि उसे उचित सजा मिल सके।