स्कूल वैन के चपेट में आने से वृद्ध की मौत, आक्रोशितों ने किया सड़क जाम

0

स्कूल वैन के चपेट में आने से वृद्ध की मौत, आक्रोशितों ने किया सड़क जाम

चालक को पुलिस ने लिया हिरासत में, मुआवजे के लिए शव उठाने नहीं दे रहे लोग

डीजे न्यूज, राजधनवार, गिरिडीह : धनवार-सरिया मुख्य सड़क पर करमाटांड़ के पास शुक्रवार सुबह करीब सात बजे स्कूल वैन के चपेट में आने से एक बृद्ध की मौत हो गई। मृतक 70 वर्षीय जुम्मन मियां उसी गांव का रहने वाला था। घटना के बाद आक्रोशित परिजन सड़क पर उतर आये और वाहन मालिक से मुआवजे की मांग को ले सड़क को दो घंटे तक जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलने पर परसन ओपी व धनवार थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे तथा सड़क जाम हटाने की पहल की। थाना प्रभारियों की बात लोग मानने को तैयार ही नहीं थे। उनकी मांग थी वाहन मालिक जब तक उनकी मांग पूरा नहीं करेगा तबतक वह सड़क पर ही जमे रहेंगे। बाद में चालक सह वाहन मालिक को बिरनी प्रखंड के बरहमसिया स्थित स्कूल से हिरासत में लेकर पुलिस ओपी ले सुबह। इसके बाद सुबह नौ बजे के करीब लोगों ने स्वतः सड़क जाम हटा लिया। हंलाकि शव पुलिस को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने अभी तक नहीं दिया है। वह अपनी मांग को लेकर अड़े थे, जबतक उन्हें मुआवजा नही मिल जाता तबतक पुलिस को शव उठाने नही देंगे। इधर सुबह साढ़े सात बजे से नौ बजे तक मुख्य मार्ग जाम रहने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लम्बी लाइन लग गई। जिससे यात्रियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सरिया स्थित हजारीबाग रेलवे स्टेशन से किसी की ट्रेन छूट गई तो किसी की रांची से फ्लाइट। सरकारी कर्मी भी अपने कार्यालय पहुंचने से लेट हो गये। सड़क जाम के कारण कई यात्री वापस लौट कर घर चले गये। समाचार भेजे जाने तक मृतक के परिजन शव को घटना स्थल पर ही सड़क किनारे छोड़ परसन ओपी में जमे हुए थे। वह वाहन मालिक से मुआवजा दिलाने की मांग पदाधिकारियों से कर रहे थे। जानकारी के अनुसार जुम्मन मियां गांव में ही चाय की दुकान चलाता था। सुबह व अपनी दुकान खोलने घर से निकला था। उसी वक्त धनवार प्रखंड के केंदुआ तरफ से बच्चों को लेकर बरहमसिया स्थित स्कूल जा रहे टाटा मैजिक ने पीछे से जुम्मन मियां को ठोकर मार दिया। घायल अवस्था में ग्रामीण उसे निजी अस्पताल ले गये। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *