डाकबंगला में बुजुर्ग को पिकअप वैन ने कुचला, मौत
डाकबंगला में बुजुर्ग को पिकअप वैन ने कुचला, मौत
स्थानीय लोगों ने चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया, पीड़ित परिवार ने की मुआवजे की मांग
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह-देवघर पथ पर डाकबंगला के समीप शनिवार को एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने अनियंत्रित होकर बुजुर्ग को कुचल दिया। इससे बुजुर्ग नवल किशोर सिंह की मौत हो गई। घटना के बाद पिकअप वैन लेकर भाग रहे चालक को स्थानीय लोगों के पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि नवल किशोर सिंह अपने घर कोयरीडीह बेंगाबाद से जसीडीह जाने के लिए निकले थे। इस क्रम में वह सड़क किनारे खड़े थे। तभी देवघर की ओर से आ रही पिकअप वैन ने उन्हें कुचल दिया। स्थानीय लोगों की मदद से परिजन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक नवल किशोर सिंह के पोते राजकुमार सिंह ने मुआवजे व दोषी चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।