वृद्धा को ऑन द स्पॉट मिला छह माह का बकाया पेंशन
वृद्धा को ऑन द स्पॉट मिला छह माह का बकाया पेंशन
डीजे न्यूज, धनबाद : गोविंदपुर प्रखंड के सुदूरवर्ती अनुसूचित जनजाति बहुल ग्राम पंचायत कंचनपुर में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को शिविर का आयोजन किया गया। फूलायरडीह के आदिवासी वृद्ध महिला मंगली मंझियाईन शिविर में पहुंची और बताया कि उसे छह माह से पेंशन नहीं मिल रहा है। उनके आधार से जांच करने पर पता चला कि डीबीटी के माध्यम से नियमित रूप से बैंक ऑफ़ इंडिया में भुगतान किया जा रहा है। शिविर में मौजूद सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज अहमद ने कॉमन सर्विस सेंटर में उस महिला को ले जाकर आधार के माध्यम से पेंशन का भुगतान कराया। पेंशन पाकर वृद्धा जिला प्रशासन और राज्य सरकार को बहुत धन्यवाद दी। उसने कहा कि अगर यह कैंप नहीं लगता तो मुझे पता भी नहीं चलता कि मेरा पैसा कहां जा रहा है। आज कैंप के माध्यम से मेरा पेंशन का भुगतान हुआ है।