पदाधिकारियों ने किया पोस्टल बैलट से मतदान

0
IMG-20241109-WA0169

पदाधिकारियों ने किया पोस्टल बैलट से मतदान

डीजे न्यूज, धनबाद: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान कार्य में लगे पदाधिकारियों, मतदानकर्मियों, पुलिस के जवान, सुरक्षा बलों के लिए शनिवार से पोस्टल बैलट से मतदान करने की सुविधा प्रारंभ हो गई। पोस्टल बैलट से मतदान करने की सुविधा विभिन्न फैसिलिटेशन सेंटर में की गई है।

शनिवार को समाहरणालय के प्रथम तल पर बने फैसिलिटेशन सेंटर में निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, अंचल अधिकारी तोपचांची संजय कुमार सिंह सहित कई पदाधिकारी एवं कर्मचारियों ने पोस्टल बैलट से अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पोस्टल बैलट कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह सहायक नगर आयुक्त प्रसून कौशिक ने बताया कि पोस्टल बैलट से मतदान करने का समय पूर्वाह्न 09.30 बजे से अपराह्न 05 बजे तक निर्धारित है। इसके लिए समाहरणालय के फर्स्ट फ्लोर, पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज, श्री श्री लक्ष्मी नारायण ट्रस्ट महिला महाविद्यालय, गुरु नानक कॉलेज भुदा, गोल्फ ग्राउंड, डिस्पैच सेंटर, पुलिस लाइन, गोविंदपुर जैप 3 तथा सिविल सर्जन कार्यालय में फैसिलिटेशन सेंटर बनाए गए हैं। जहां 10 नवंबर और उसके बाद 12 से 19 नवंबर तक संबंधित पदाधिकारी या कर्मचारी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *