मानक संचालन पद्धति से अवगत हुए अधिकारी-कर्मी

0
IMG-20240830-WA0086

मानक संचालन पद्धति से अवगत हुए अधिकारी-कर्मी

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : केन्द्रीय सतर्कता आयोग के तत्वावधान में  त्रैमासिक निवारक सतर्कता जागरूकता अभियान 16 अगस्त से 15 नवम्बर 2024 तक पूरे बीसीसीएल में मनाया जा रहा है। इसके तहत शुक्रवार को बरोरा क्षेत्रीय कार्यालय में विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग के द्वारा एस ओपी से संबंधित कार्यशाला सह जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यालय से आरआर कर्ण, महाप्रबंधक (वि और या), बरोरा महाप्रबंधक पीयूष किशोर, नोडल पदाधिकारी (सतर्कता) के साथ-साथ संबद्ध संभाग के कार्यकारी अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित हुए। महाप्रबंधक ने कार्य प्रणाली में सुधार तथा मानक संचालन पद्दति, कार्यालयादेशों, परिपत्रों आदि पर विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम में क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक विवेक पाठक, एरिया प्रबंधक इ एण्ड एम अभिषेक रहतोगी,  एरिया मैनेजर संतोष कुमार सिन्हा, अभियंता रविकांत, प्रमोद कुमार,अजीत कुमार, आशीष पाल, गौरव कांत, प्रवीण कुमार, अमित सिंह, फोरमैन कैलाश चंद्र मंडल, अशोक कुमार सिंह, बिनोद कुमार आदि उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *