20 सूत्री की बैठक से गायब अधिकारियों को होगा शो-काज

0
IMG-20230420-WA0008

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद :
गुरुवार को टुंडी प्रखंड 20 सूत्री कमिटी की पहली बैठक प्रखंड कार्यालय के सभागार में इंदरलाल बास्की की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सदस्य कामेश्वर सिंह ने बंद पड़े चापाकाल की मरम्मत का मामला उठाया। वहीं निशा सिंह ने भगुडीह से छोटानागपुर पथ के कार्य को पूर्ण करवाने, मंझिलाडीह के बिरेंद्र मिश्रा का आवास जो बरसात में पूरी तरह गिर गया था को आपदा प्रबंधन से अभी तक सहायता नहीं मिलने, टुंडी में बिजली की अनियमित आपूर्ति एवं छोटे छोटे बकायेदारों का अभियान चला कर डिस्कनेक्शन एवं आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 115 कारीटांड के सेविका चयन में गड़बड़ी का मामला उठाया। रमण मिश्रा ने ठेठाटांड से मेगा जलापूर्ति योजना को जल्द चालू करवाने की मांग की। रसीद अंसारी ने कमारडीह में आंगनबाड़ी भवन में क्लास नहीं करवाने की शिकायत दर्ज करवाई। श्रवण टुडू ने चिना पहाड़ी विद्यालय में मध्याहन भोजन नहीं बनाने के जगह शिक्षक द्वारा अपने घर में बनाकर विद्यालय ले जाने की मामला उठाया। प्रभारी कृषि पदाधिकारी सह पंचायती राज पदाधिकारी बबलेश साह ने कृषि विभाग द्वारा चल रहे योजनाओं के बारे में जानकारी दी। अंचल आधिकारी एजाज हुसैन अंसारी ने ग्रीन कार्ड पीएचएच अंत्योदय के तहत नए नाम जोड़ने की प्रक्रिया की जानकारी दी। साथ ही इस बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को शो को जारी करने का मामला उठा। आज की बैठक में प्रखण्ड 20 सूत्री अध्यक्ष इंदरलाल बास्की, अंचलाधिकारी एजाज हुसैन अंसारी, बीईओ मूरत महतो, प्रभारी कृषि सह पंचायती राज पदाधिकारी बबलेश शाह, रमण कुमार मिश्र, निशा सिंह, रसिक अंसारी, मोनिका देवी, श्रवण टुडू, राजाउद्दीन अंसारी,फूलचंद किस्कू, बाल विकास महिला प्रवेक्षिका दीपा सिन्हा, सुनीता मरांडी, सहायक गोदाम प्रबंधक सुनील कुमार दास, के अलावे विभिन्न विभाग के कई अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *