रेल सेवा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले अधिकारी-कर्मी हुए सम्मानित

0
IMG-20240104-WA0018

रेल सेवा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले अधिकारी-कर्मी हुए सम्मानित

डीजे न्यूज, धनबाद : वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान धनबाद रेल मंडल ने 171.30 मिलियन टन माल लदाई कर 21901.88 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाकर भारतीय रेल में प्रथम स्थान पाने का गौरव हासिल किया है। इस सफलता का श्रेय अधिकारी व कर्मियों के संकल्प, कठिन परिश्रम, लगन, कार्यक्षमता एवं धैर्य का जाता है। उक्त बातें डीआर एम कमल किशोर सिन्हा ने गुरुवार को रेलवे आडिटोरियम धनबाद में आयोजित रेल सेवा पुरस्कार सम्मान समारोह के दौरान कहीं। कार्यक्रम के दौरान डीआर एम ने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारी व कर्मियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि माल लदान का क्षेत्र हो या राजस्व अर्जित करने का, सभी के सामूहिक प्रयास से धनबाद मंडल ने देश में परचम लहराया है। उन्होंने कहा कि 2022-23 के दौरान 66.691 किमी ट्रैक का दोहरीकरण, 44.01 किमी न ई रेल लाइन तथा 18.95 किमी थर्ड लाइन के निर्माण का कार्य पूरा किया गया है। रिमाडलिंग, नान इंटरलाकिंग, 179.9 किमी ट्रैक के विद्युतिकरण का कमीशन किया गया। डीआर एम ने कहा कि कोडरमा-रेमा रेलखंड में नया स्टेशन धनवार का कमीशन किया गया। उन्होंने कहा कि यात्री सुविधाओं के मद्देनजर वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन धनबाद मंडल होकर किया जा रहा है। कर्मचारी कल्याण के क्षेत्र में भी बेहतर काम करते हुए 1865 कर्मियों‌ को पदोन्नति, अनुकंपा के आधार पर 113 कर्मियों के आश्रित को नियोजन दिया गया है। 467 सेवानिवृत्त कर्मी एवं 128 मृत कर्मियों के आश्रित को समापक भुगतान किया गया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *