अधिकारी व कर्मी हिंदी में करें काम: डीआरएम

0
IMG-20230821-WA0026

अधिकारी व कर्मी हिंदी में करें काम: डीआरएम 

डीजे न्यूज, धनबाद : रेल प्रबंधक कार्यालय में सोमवार को मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की हुई तिमाही बैठक में राजभाषा से जुड़ी कार्यों पर चर्चा की गई।अध्यक्षता कर रहे मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा ने कहा कि राष्ट्र को एक सूत्र में बांधने के लिए भाषा की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। भारत जैसे बहुभाषी देश में यह भूमिका हिंदी द्वारा निभाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सितंबर माह में हिंदी पखवाड़ा मनाने के लिए धनबाद मंडल में राजभाषा विभाग के माध्यम से संपूर्ण मंडल में राजभाषा हिंदी के प्रयोग-प्रसार के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैं। इस कार्यक्रम में सबों को बढ़चढ़ कर भाग लेने का आह्वान करते हुए कहा कि अधिकारी व कर्मी शत-प्रतिशत हिंदी में अपने कार्य संपन्न करें। बैठक के दौरान रेल प्रबंधक ने राजभाषा विभाग की गृह पत्रिका ‘किसलय’ का विमोचन किया। बैठक में सभी विभागों के अधिकारी तथा अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा.) सह अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी अशोक कुमार महथा, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परि.) विनीत कुमार एवं मुख्य परियोजना प्रबंधक (गतिशक्ति) राम सूरत सिंह उपस्थित थे।

 

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *