चुनाव कार्यों में लापरवाही न बरतें अधिकारी : नमन प्रियेश लकड़ा
चुनाव कार्यों में लापरवाही न बरतें अधिकारी : नमन प्रियेश लकड़ा
डीजे न्यूज, गिरिडीह : समाहरणालय में शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर गठित विभिन्न कोषांगों के कार्यों पर समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में निर्वाचन से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी कोषांगों के नोडल अधिकारियों से कार्यों की प्रगति की जानकारी लेते हुए निर्देश दिया कि वे अपने कर्तव्यों का जिम्मेदारीपूर्वक पालन करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें।
बैठक में ऑब्जर्वर सेल, ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट सेल, पीडब्ल्यूडी कोषांग, स्वीप कोषांग, स्ट्रॉन्ग रूम, सी विजिल कोषांग, ट्रेनिंग कोषांग, लॉ एंड ऑर्डर, इलेक्शन एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग सेल, आईटी सेल, पोस्टल बैलट, मेटेरियल डिस्ट्रीब्यूशन सेल, कंट्रोल रूम व हेल्पलाइन सेल, मीडिया कोषांग और एमसीएमसी कोषांग के नोडल अधिकारियों ने अपने कार्यों की जानकारी दी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने किसी भी असमंजस की स्थिति में वरीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कार्य करने पर जोर दिया।
बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे। उपायुक्त ने चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं निर्भीक रूप से संचालित करने पर बल देते हुए सभी चुनावी प्रक्रियाओं को साफ-सुथरा संपन्न कराने की बात कही।
।