प्रेक्षकों ने उपायुक्त के साथ डुमरी के संवेदनशील बूथों का लिया जायजा
प्रेक्षकों ने उपायुक्त के साथ डुमरी के संवेदनशील बूथों का लिया जायजा
डीजे न्यूज, गिरिडीह : डुमरी उप चुनाव के सफल संचालन को लेकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त सामान्य प्रेक्षक डॉ टी.जी विनय एवं व्यय प्रेक्षक प्रसन्ना प्रमोद दातर ने डुमरी के संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, आईएएस प्रशिक्षु समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
निरीक्षण के क्रम में निर्वाचन आयोग द्वारा भेजे गये चुनाव पर्यवेक्षक द्वारा डुमरी उप चुनाव को शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने की बात कही गई। सामान्य प्रेक्षक व व्यय प्रेक्षक ने उपायुक्त से मतदान केंद्र पर चल रहे कार्यों की जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने मतदान केंद्रों में पेयजल की उपलब्धता, शौचालय, विद्युत व अन्य मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया गया। साथ ही साफ-सफाई, भवन की स्थिति आदि के साथ साथ मतदान केंद्र पर बूथ संख्या, बीएलओ का नाम, मोबाइल नंबर आदि के बारे में जानकारी ली गई।