स्कूलों में बच्चों को दिलाई बाल विवाह मुक्त भारत बनाने की शपथ
डीजे न्यूज, गिरिडीह : जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि सचिव, महिला बाल विकास व सामाजिक सुरक्षा विभाग व कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के द्वारा चलाए जा रहे बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के आलोक में सभी जिले के सभी कोटि के प्रारंभिक विद्यालय/माध्यमिक विद्यालय एवं प्लस टू उच्च विद्यालय के प्राचार्य/प्राचार्या/निकासी व व्यनन पदाधिकारी/वार्डन/प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया गया है कि सभी अपने अपने विद्यालयों में अक्षय तृतीया के दौरान और ईद के बाद बाल विवाह की रोकथाम के क्रम में सभी कोटि के विद्यालयों में प्रातःकालीन प्रार्थना सभा में बाल विवाह नहीं करने संबंधी सभी छात्र/छात्राओं को शपथ ग्रहण सुनिश्चित कराएं। इसके आलोक में आज सभी कोटि के प्रारंभिक विद्यालय/माध्यमिक विद्यालय एवम प्लस टू उच्च विद्यालयों में बच्चों को इसकी शपथ दिलाई गई।