नुपुर ने किया सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय का नाम रोशन
नुपुर ने किया सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय का नाम रोशन
डीजे न्यूज, गिरिडीह : सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय गिरिडीह ने बीएड. सत्र 2021-23 का परीक्षाफल घोषित कर दिया है। इस सत्र का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। परीक्षा परिणाम में 70 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रथम श्रेणी में डिस्टिंक्शन के साथी तथा 30 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्णता प्राप्त की है।
शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम पर संस्थान के निदेशक अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि संस्थान का लक्ष्य कड़ी मेहनत और उज्जवल भविष्य दिलाकर विद्यार्थियों को स्वावलंबी बनाना है। उपनिदेशक आकाश परमहंस एवं आतिश परमहंस ने सभी सफल प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामना देते हुए कहा कि आप लोग ही देश के भविष्य निर्माता हैं। प्राचार्य डॉ अनुज कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों की सफलता का श्रेय शत प्रतिशत प्राध्यापक गण एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को दिया है। परीक्षा में कुमारी नूपुर ने 82% अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अनुराग गोस्वामी ने 81.69% के साथ द्वितीय एवं अदीबा शब्बीर ने 81.38% अंक लाकर तृतीय स्थान हासिल की।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ. ओम प्रकाश राय, प्रो. कौशल राज, प्रो. संजीव कुमार सिंह, डॉ.शमा परवीन, प्रो. राजकिशोर प्रसाद, प्रो. धर्मेंद्र मंडल, प्रो. पोरस कुमार, प्रो. बृजमोहन कुमार, राजेश अंजली, मिंकल आदि ने सभी को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है।