उसरी नदी पर पुराना पुल का निर्माण जल्द हो वरना पुल के आस पास ही होगा अनिश्चित कालीन धरना – राजेश सिन्हा

0
IMG-20220904-WA0006

डीजे न्यूज़ गिरिडीह:-  माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने कहा कि उसरी नदी का पुराना पुल गिरिडीह के लिए लाइफ लाइन है,कई दशकों से दृढ़ता के साथ खड़ा पुल आज खस्ता हालत में है।

गिरिडीह कॉलेज,स्कूल,ब्लॉक,मोहल्ला,बस्ती जाने वाले लोग परेशान है। ज्ञात हो की विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ पुल को बनने के लिए ताम झाम हुआ था जबकि झारखंड में लगभग 15- 16 साल भाजपा रही उनको यह पुल उस समय नहीं दिखा की जर्जर हो गया है, अब सरकार बदल गई जेएमएम की सरकार आई इसपर पहल हुई नहीं,जो पहल हुई होगी कागज पर हुई  धरातल पर दिखता नहीं है,माले हमेशा इस पुल के लिए सवाल उठाता रहा है,लोग को भी जागरूक कर रहा है की जेएमएम और बीजेपी ही ऑप्शन नहीं है किसी काम के लिए यदि ऐसी हालत बगोदर में होती तो आज यह हाल नहीं होता गिरिडीह वासियों का।

सिन्हा ने कहा की आस पास मुहल्ले को लेकर बहुत जल्द लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन किया जाएगा,आस पास के घरों से अपील करेंगे की लगातार आंदोलन का हिस्सा बनें।आंदोलन के नाम से ही सांसद और अन्य प्रतिनिधि की नजर पड़ेगी और कार्य में तेजी लाने का प्रयास करेगी,ज्ञात हो की तीन महीने पहले भी माले ने इसपर चर्चा की थी तो एक लेटर वायरल हुआ था,पर कार्य नहीं हुआ।

प्रतिनिधि से निवेदन है इस पुराने पुल को जल्द से जल्द बनाने का कष्ट करें जनता भी आभारी रहेगी,जनता को बार बार गुमराह होते देख रहा है माले,आम जनता जागरूक हो और एक सप्ताह के अंदर बड़े आंदोलन की बात को सोचे।

इस कार्य में सभी सामाजिक और राजनीतिक पार्टियों को एक होने की जरूरत है,हम सब मिलकर जल्द कुछ खास तरीके से पुल के लिए लड़ाई लड़ेंगे,प्रशासन ने हादसा को ध्यान में देखते हुए पुल को दो पहिया के लिए भी बंद कर दी है,मजबूरी भी है किंतु प्रशासन भी पुल जल्द बने इसपर पहल करने का कष्ट करें जनता परेशान है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *