54 आवेदकों को किया गया शॉर्ट-लिस्ट

0
IMG-20241014-WA0119

54 आवेदकों को किया गया शॉर्ट-लिस्ट

डीजे न्यूज, धनबाद: अवर प्रादेशिक नियोजनालय परिसर बरटाँड़, धनबाद  द्वारा गुरु नानक कॉलेज बरमसीया में सोमवार को प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन किया गया। नियोजन पदाधिकारी आनन्द कुमार के द्वारा प्राचार्य डॉ० संजय प्रसाद को स्वागत पौधा दिया गया। नियोजन पदाधिकारी के अलावा आइटीआइ गोविंदपुर के प्राचार्य राकेश कुमार एवं प्राचार्य डॉ० संजय प्रसाद द्वारा संयुक्त रूप से अप्रेंटिसशिप मेला का शुभारंभ किया गया। स्वागत भाषण देते हुए नियोजन पदाधिकारी ने अप्रेंटिसशिप एक्ट 1961 की जानकारी दी। राज्य के निबंधित 30 एवं 30 से अधिक कामगारों वाले  प्रतिष्ठान, उपक्रम यथा होटल, रेस्टोरेन्ट, शॉपिंग मॉल, हॉस्पिटल, कोचिंग सेंटर, ओर्थोंराईज्ड सर्विस सेंटर,  बैंक इत्यादि द्वारा तकनीकी प्रशिक्षणार्थियों (आई०टी०आई०/ डिप्लोमा/ इंजीनियरिंग/ शार्ट टर्म स्कील एवं गैर तकनीकी छात्रों (5वीं से स्नातक आदि) को अन्य व्यवसायों में 2.5-15 प्रतिशत बैण्ड में प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य है, जबकि 4 से 29 कामगारों वाले प्रतिष्ठानों हेतु यह वैकल्पिक है|

प्राचार्य, डॉ० संजय ने कहा कि अप्रेंटिसशिप एक प्रकार का ट्रेनिंग कार्यकाल होता है जिसमें अभ्यर्थी को औद्योगिक कार्य के लिए प्रशिक्षित किया जाता है।  इस तरह के कार्यक्रम का सबसे बड़ा लाभ यह है कि उसमे अभ्यर्थी को उद्योग के बारे में सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान मिलता है जिनकी मदद से उसके कार्य कौशल में निखार आता है । प्रशिक्षण के दौरान अभ्यर्थी को स्टाइपेंड भी दी जाती है।  मेला में 09 नियोजकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई तथा लगभग – 225 आवेदक/ आवेदिकाओं ने भाग लिया | जिसमे विभिन्न नियोजकों द्वारा 54 आवेदकों को शॉर्ट-लिस्ट किया गया।  सूरज कुमार, उच्च वर्गीय लिपिक, प्रशान्त गोयल, संजय कुमार साव एवं कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *