उड्डयन मंत्री से मिले सांसद ढुलू
उड्डयन मंत्री से मिले सांसद ढुलू
धनबाद में एयरपोर्ट की आवश्यकता से कराया अवगत
डीजे न्यूज, धनबाद: सांसद ढुलू महतो ने गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू से भेंट किया। सांसद ने धनबाद में हवाई अड्डा की आवश्यकता से मंत्री को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि धनबाद कोयला राजधानी है। यहां कई उद्योग स्थापित है। पूरे भारत के लोग अक्सर यहां आते हैं। धनबाद में बहुत सारे उद्योग, संस्थान संचालित है, लेकिन हवाई अड्डे की सुविधा उपलब्ध नहीं रहने के कारण लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। फिलहाल लोग रांची एयरपोर्ट या देवघर एयरपोर्ट से उड़ान भर रहे हैं। ये दोनों हवाई अड्डे धनबाद से लगभग 150 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और इसमें बहुत अधिक समय और पैसा लगता है। सांसद ने धनबाद में नया हवाई अड्डा खोलने हेतु कार्यवाही प्रारंभ करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश देने का आग्रह मंत्री से किया।